संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी खत्री ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

दमोह/विधानसभा के आम चुनाव के दौरान 17 नबम्बर को मतदान सम्पन्न होने के बाद अब मतगणना सम्पन्न कराने के लिये तैयारी चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 03 दिसम्बर 2023 को स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में मतगणना संपन्न होगी। इसी के मद्देनजर आज 23 नवंबर गुरूवार को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, समस्त रिटर्निंग आफीसर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री खत्री ने मतगणना स्थल पर आवागमन हेतु बनाये गये रूट, मीडियाजनों के लिये बैठक व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, विधान क्षेत्र यथा 54-पथरिया, 55-दमोह, 56-जबेरा एवं 57- हटा (अजा) के लिये बनाये गये मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। मतगणना स्थल का जायजा लेने उपरांत संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी खत्री ने मतगणना स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में सीसीटीव्ही कैमरे, डॉक मतगणना कक्ष, सीलिंग कक्ष, मतगणना में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रवेश, वैरीकेटिंग, दूरभाष, नेटवर्किंग आदि की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।   




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट