संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
  दमोह आपकी जन्म भूमि,आप यहां के कर्जदार- प्रहलाद सिंह पटेल -पर्यटक सुविधा स्थल बेलाताल झील का लोकापर्ण -आधुनिक रूप में दिखलायी देगा बेलाताल दमोह को मिली सौगात  डा.एल.एन.वैष्णव दमोह/06 OCT.2023/आज हम सब का स्वप्न साकार हो रहा है नगर के मध्य बने बेलाताल प्रांगण में निर्मित यह स्थल सभी के लिये महत्वपूर्ण स्थान है इसलिये हम सभी की जिम्मेदारी भी बडी हो जाती है कि हम सभी क्षेत्र को संरक्षित एवं स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने का संकल्प लें यह बात दमोह के सांसद एवं भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। श्री पटेल दमोह नगर में स्थित अति प्राचीन सरोवर क्षेत्र में नव निर्मित पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की केन्द्रीय वित्तीय सहायता योजना अंतर्गत पर्यटक सुविधा स्थल के लोकापर्ण के अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सार्वजनिक सम्पत्तियां तभी विपत्ति में आती हैं जब नागरिक इनकी चिंता नहीं करते इसलिये हम सभी की जिम्मेदारी है कि सभी को समझाईस दें कि वह किसी प्रकार का नुकसान न करें। उन्होने कहा कि यह क्षेत्र व्य