संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
देश की छैःकरोड,दमोह की सवा लाख महिलाओं को मिली धुंये से मुक्ति प्रधान मंत्री उज्जवला योजना का लाभ प्राप्त कर महिलाओं के चेहरे खिले डॉ एल एन वैष्णव  दमोह/05 फरवरी/भारत की काफी बडी संख्या में महिलाओं को अब धुंये से मुक्ति मिल चुकी है। यह सब संभव हुआ पं.दीनदयाल उपाध्याय के स्वप्नों को साकार करने में आगे आये भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रारंभ की गयी प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के शुभारंभ से जिसका लाभ देश की 06 करोड महिलाओं को प्राप्त हो चुका है। ज्ञात हो कि लकडी को जलाकर चुल्हे पर खाना बनाने के कारण करोडों महिलाओं की आंखों में अनेक बीमारियां हो जाती थी। धनाभाव के कारण वह गैस कनेक्शन नहीं ले पा रही थीं और लगातार कष्ट्र में जीवन यापन कर रही थीं। एैसी ही निर्धन महिलाओं के लिये सहारा बनी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना जिसमें जातिगत नही अपितु आर्थिक आधार को सम्मिलित किया गया। उक्त योजना का लाभ प्राप्त होने से महिलायें जहां प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रहलाद सिंह पटेल को धन्यवाद ज्ञापित कर रही हैं। जहां देश में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी