संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
सात हजार से अधिक ने लिया सात जन्मों तक साथ रहने की शपथ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अब तक 7 हजार 375 जोडे परिणय सूत्र में बंधे डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव दमोह/ 06 अगस्त 2018 / मुख्य मंत्री कन्यादान योजना जी हां वह योजना जिसके चलते एक ही मंडप के नीचे हजारों जोडों ने परिणय सूत्र बंध योजना का लाभ उठाया। मध्यप्रदेश सरकार सामाजिक न्याय संचालनालय के पत्र क्रमांक /1056/1596/2006/26-2/1-08/2006/26-2/10 मार्च 2006 के अनुसार जिला मुख्यालय पर तहसील ग्राउंड में 57 विवाह से प्रारंभ हुई मुख्य मंत्री कन्यादान योजना का क्रम अब हजार के आंकडे को पार कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 7 हजार 375 परिणय सूत्र में बंध कर उक्त योजना का लाभ उठा चुके हैं। वहीं मात्र छैःहजार रूपये के मान से जहां प्रति विवाह करने की योजना प्रारंभ में थी अब बढकर 28 हजार पर पहंुच चुकी है। अगर यह कहा जाये कि जिस हिसाब से वस्तुओं की कीमत और मजदूरों की मजदूरी में ईजाफा हुआ तो उसी अनुपात में प्रति विवाह की राशि को बढाने मे ंप्रदेश सरकार ने सराहनीय कदम उठाया तो शायद अतिश्योक्ति नहीं होगी। कन्यादान योजना,समरसता,सहा