संदेश

जून, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Sumitra Mahajan

चित्र

जय जगन्नाथ के जयकारों से गूंजा नगर,निकली रथयात्रा

चित्र
चित्र
वर्तमान की आवश्यकता तो स्वर्णिम भविष्य है जीएसटी -मलैया जीएसटी  न घबरायें समझे तो लगेगा सबसे आसान-राघवेन्द्र सिंह एक जुलाई से देश में पुराना रदद् नया कर कानून लागू होगा ( डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव ) दमोह/ 24-06-2017 एक राष्ट्र,एक निशान,एक विधान के साथ ही एक समान कानून के तहत भारत में समान कर को लेकर एक नया कानून लागू होने जा रहा है। एक स्वर्णिम युग की शुरूआत के तहत जहां विभिन्न प्रकार के करों से मुक्ति मिलेगी तो वहीं एक ही कर के साथ होने वाली तमाम झंझटों से मुक्ति भी मिलेगी। जी हां हम बात कर रहे हैं जीएसटी की जिसको आने वाली एक जुलाई से लागू कर दिया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के संसद के सेन्ट्रल हॉल में 30 जून की रात्रि 11 बजे देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी,प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ देश भर के अपेक्षित मंत्री,सांसद की उपस्थिति में मध्य रात्रि में लागू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। उक्त नये कानून जिसको ”जीएसटी ” नाम दिया गया है जिसमें  एक देश, एक कर और एक बाजार व्यवस्था 01 जुलाई से लागू हो जायेगी। उक्त कर कानून को लेकर देश भर में विभिन्न माध्यमों से जन

पीढित की सहायता,सेवा ही सच्ची मानवता-मातेले

चित्र
पीढित की सहायता,सेवा ही सच्ची मानवता-मातेले संपर्क,सहयोग,संस्कार,सेवा एवं समर्पण के साथ व्यक्ति निर्माण में जुटा परिषद भारत विकास परिषद की कार्यशाला में वक्ताओं ने रखे विचार उदीयमान प्रतिभाओं का भी हुआ सम्मान (डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव) दमोह(20-06-2017 ) पीढित व्यक्ति को सहयोग करना उसकी सेवा करना ही सच्ची मानवता है इसके लिये देश भर में परिषद के द्वारा कार्य किया जा रहा है यह बात भारत विकास परिषद के महाकौशल प्रांत के प्रांतीय संरक्षक विद्यासागर मातेले ने कही। श्री मातेले स्थानीय मानस भवन में आयोजित एक कार्यशाला में जिले भर से आये परिषद के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि संपर्क,सहयोग किसी भी संस्था के निर्माण एवं उत्थान में एक बडी भूमिका निभाता है। भारत विकास परिषद संपर्क,सहयोग,संस्कार,सेवा एवं समर्पण के साथ व्यक्ति निर्माण में जुटा हुआ है। विश्व का एकमात्र संगठन है जहां पति,पत्नि एक साथ सदस्य होते हैं वर्तमान में लाखों लोग इससे जुडकर कार्य कर रहे हैं। श्री मातेले ने कहा कि मनुष्य एवं धातु दोनों को घिसकर मूल

नमो सरकार के तीन साल बेमिशाल

चित्र
नमो सरकार के तीन साल बेमिशाल सबका साथ,सबका विकास सम्मेलन में वक्ताओं ने रखे विचार ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह/18-06-2917 तीन बर्षों के कार्यो का हिसाब लेकर जन के बीच पहुंचते जन प्रतिनिधिओं की एक कडी में जिला मुख्यालय पर भी एैसा ही कुछ हुआ जब देश की नमो सरकार के तीन साल बेमिशाल को लेकर आयोजित एक भव्य समारोह में तीन बर्षों के कार्यों का हिसाब जनता के बीच रखा गया। विदित हो कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली एनडीए सरकार के तीन बर्ष पूर्ण हो चुके हैं और पारदर्शिता के साथ ही जनता के मध्य जाकर अपने कार्यकाल का हिसाब देने का प्रयास करने में लगी हुई है। यंू कहें तो एक प्रकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुये वह आगामी चुनाव की तैयारियों में भी जुट गयी है तो शायद कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भारत के विभिन्न प्रांतों की यात्रा तथा सरकार की उपलब्धियों को लेकर आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम आगामी चुनाव की पूर्व तैयारियों की ओर ईशारा करते हैं।  मोदी सरकार के तीन साल बेमिशाल- अगर एक नजर उक्त तीन बर्षों के कार्यकाल पर डालें तो प्रधान मंत्री

धरती पुत्रों को पगडी पहनाने की तैयारी करती शिव सरकार

धरती पुत्रों को पगडी पहनाने की तैयारी करती शिव सरकार

राजनीति

चित्र
‘‘सबका साथ सबका विकास सम्मेलन’’ कार्यक्रम आज भारत सरकार के सफल गौरवपूर्ण तीन वर्ष होने के उपलक्ष्य में  दमोह। 17-06-2017 पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुये अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर तथा सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर देश के मान0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा लगातार राष्ट्र् के हित और सम्मान को लेकर आगे बढ़ रहे है। श्री मोदी सरकार के गौरवशाली तीन वर्ष पूर्ण होने पर जहां सम्पूर्ण देश में जन के बीच जाकर जन-नायक सरकार की सफलताओं और योजनाओं की जानकारियां दे रहे है, तो वही इसी क्रम में दमोह मुख्यालय के तहसील ग्राउंड में आज दिनांक 18 जून, 2017 को दोपहर 12ः00 बजे से एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि दमोह सांसद श्री प्रहलाद सिंह पटेल हांेगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले करंेगी। विशेष अतिथि के रूप में मान. वित्तमंत्री श्री जयंत मलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल, हटा विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक, पथरिया विधायक श्री लखन पटैल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मा

धरती पुत्रों को पगडी पहनाने की तैयारी करती शिव सरकार

चित्र
धरती पुत्रों को पगडी पहनाने की तैयारी करती शिव सरकार प्रदेश में विभिन्न प्रकार की योजनाओं से किसानों को सशक्त बनाने की तैयारी ( डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव ) भोपाल/ 16-06-2017 विषम परिस्थिति में भी अन्न को उपजाकर दुनिया के उदर का पोषण करने वाले धरती पुत्रों को पगडी पहनाने तथा उनकी आय को बढाने की योजना पर प्रदेश सरकार कार्य करने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सार्वजनिक कार्यक्रमों में प्रदेश की शिव सरकार एैसे किसानों को पगडी पहनाकर तथा सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित करने जा रही है जो नियत समय पर लिये गये कर्ज चुकता करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की समस्याओं को त्वरित करने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। विभागीय सूत्रों की माने तो आगामी जुलाई माह में इसका शुभारंभ किया जा सकता है इसके पीछे सरकार की मंशा किसानों से सीधा संवाद,उनकी समस्याओं को जानना समझना तथा निराकरण करने के साथ कर्ज को समय पर वापिसी को बढावा देने की है। विदित हो कि कर्ज लेने के बाद समय पर कर्ज नहीं लौटाने वालों की संख्या अधिक है और उक्त योजना के प्रारंभ हो जाने से

मंत्री का आदेश हवा में एक को छोड नहीं पहुंचे सरोवर के समीप

चित्र
मंत्री का आदेश हवा में एक को छोड नहीं पहुंचे सरोवर के समीप बर्षा की बाट जोहते छपा दिखा की बीमारी से पीडित 11 मई को बैठक में दिये थे निर्देश एक माह बीता  (डा.एल.एन.वैष्णव) दमोह( 12-06-2017 ) ग्रीष्म ऋतु अपने पूरे शबाब पर है तापमान 47 को छूने के बाद लगातार उपर नीचे हो रहा है। बीच-बीच में अचानक हुई बारिश ने जनता को कुछ राहत जरूर दी थी परन्तु उमस ने लोगों को हलाकान करके रखा है। वहीं नगर के स्वच्छता की पोल जरूर थोडी सी बारिश ने खोलना प्रारंभ कर दी थी जो कि चर्चा में रही। तो वहीं बर्षा के नजदीक होने की बाट कुछ सेल्फी,छपा दिखा के रोग से पीडितों द्वारा देखी जा रही है? जो कि कुछ दिनों में कुछ दिनों तक सरोवरों के मध्य तटों पर देखे जा सकेंगे तो वहीं लम्बे समय तक सोशल मीडिया पर पूर्व की तरह दिखेंगे। मामला होगा सरोवरों की सफाई,गहरीकरण में योगदान देने का जो कि लगातार अनेक बर्षों से जारी है। बतला दें कि जून माह के प्रथम,द्वितीय सप्ताह में इनकी उपस्थिति देखी गयी है और यह समय आने वाला है? सरोवरों की साफ-सफाई के मामले में देखें तो अभी सिर्फ मछली पालन के समीप के सरोवर में कुछ कार्य होने की बात

निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन, कहा मांगे नहीं मानी तो बनेगा दूसरा मंदसौर

निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन, कहा मांगे नहीं मानी तो बनेगा दूसरा मंदसौर

आंदोलन

चित्र
निकाली रैली सौंपा ज्ञापन कहा मांगे नहीं मानी तो बनेगा दूसरा मंदसौर कलेक्ट्रेड परिसर में कलेक्टर,एसपी के सामने खुली चुनौति डा.एल.एन.वैष्णव दमोह( 09-06-2017 ) मांगों को लेकर रैली में बडी संख्या में उपस्थित किसानों सहित एक राजनैतिक दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर जहां प्रदेश सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाने का प्रयास किया तो वहीं दूसरी ओर मांगे पूरी नहीं होने की दशा में दूसरा मंदसौर बनाने की धमकी भी दे डाली। ज्ञात हो कि प्रदेश में किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने में लगे हुये हैं। प्रदेश के मंदसौर सहित समीप के कई जिलों में उक्त आंदोलन ने हिंसात्मक रूप ले लिया है जिसको लेकर शासन-प्रशासन को शांति बहाली के लिये खासी मशक्कत करनी पड रही है। किसानों के उक्त आंदोलन में कांग्रेस के कूदने से यह आग प्रदेश के अन्य जिलों में फैलना प्रारंभ हो चुकी है। एक ही विषय को लेकर लगातार तीन दिन से अलग-अलग नेताओें के नेतृत्व में आंदोलन चल रहे हैं।  गौरव के नेतृत्व में आंदोलन- किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर रैली,सभा के माध्यम से जहां किसानों की समस्य

अर्थ के लिए अनर्थ ,जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़

चित्र

प्रधान मंत्री मोदी के सपनों को साकार करने पूर्व से तैयार-व्यास

चित्र

प्रधान मंत्री मोदी के सपनों को साकार करने पूर्व से तैयार-व्यास

चित्र
प्रधान मंत्री मोदी के सपनों को साकार करने पूर्व से तैयार-व्यास सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया का रिटेल के्रडिट केम्प सम्पन्न                                                      ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह/06-06-2017 प्रधा न मंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने बैंक पूर्व से तैयार है हम वह सारी सुविधाओं को ग्राहकों को उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्ध हैं जो वर्तमान समय में आवश्यक हैं यह बात सेन्ट्रल आॅफ इंडिया के फील्ड जनरल मैनेजर अजय व्यास ने उपस्थितों को संबोधित करते हुये कही। श्री व्यास स्थानीय होटल में आयोजित रिटेल के्रडिट केम्प में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि 105 बर्ष पुरानी यह संस्था है जिसकी स्थापना सर सोरावजी पोचखानवाला ने की थी। जब सारा देश आजादी की लडाई लड रहा था तब श्री पोचखानवाला आर्थिक आजादी की लडाई लड रहे थे। उन्होने मात्र 26 बर्ष की उम्र में सेन्ट्रल बैंक की स्थापना की थी जिसमें पूंजी,पूजीपति एवं कर्म चारी सारे भारतीय थे।                            श्री व्यास ने कहा कि दुनिया में हमारा 272 वां एवं देश में तीसरे चैथे स्थान पर हैं। 5 करोड ग्राहक बैंक के पास हैं

मोदी सरकार के तीन साल की विफलता कांग्रेस का आरोप

चित्र
मोदी सरकार के तीन साल की विफलता कांग्रेस का आरोप कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता में दिये प्रश्नों के उत्तर ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह ( 03-04-2017 ) केन्द्र में मोदी सरकार के तीन बर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस ने इनको विफलताओं से भरा बतलाया। एक के बाद एक आरोप लगाते हुये नेता प्रतिपक्ष मिथलेश जैन कटनी ने कहा कि हर मोर्चे पर केन्द्र की मोदी सरकार फेल रही है। विदित हो कि मोदी सरकार के तीन बर्ष पूरे होने पर जहां भारतीय जनता पार्टी एवं केन्द्र सरकार के मंत्रियों ने जनता के मध्य जाकर,प्रेस के माध्यम से सफलताओं को रखने का कार्य किया है। तो वहीं कांग्रेस द्वारा कुछ इसी अंदाज में तीन बर्ष को विफलताओं से भरा बतलाया जा रहा है। इसी क्रम में मिथलेश जैन को दमोह का प्रभारी बनाते हुये कांग्रेस ने भेजा था। श्री जैन ने जहां कांग्रेस नेतृत्व में चली यूपीए एक और दो की सफलताओं को रखा तो वहीं भाजपा की मोदी सरकार की विफलताओं को बतलाया। इन्होने कहा कि अच्छे दिनो का सपना दिखलाया गया परन्तु वह नहीं आये। अर्थ व्यवस्था चैपट हो गयी,विदेश नीति पूरी तरह फेल हुई,कालाधन नहीं आया। सैनिकों पर हमले तथा हत्या के साथ बर्