संदेश

जनवरी, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीहनुमत महायज्ञ में हो रहा रूद्री निर्माण

चित्र
श्रीहनुमत महायज्ञ में हो रहा रूद्री निर्माण धर्म गंगा में गोत लगा रहे श्रृद्धालु सिविल वार्ड पंच मुखी हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड दमोह/ विश्व शांति,मानव कल्याण एवं राष्ट्र की मजबूती, समद्धशाली होने के पवित्र उद्ेश्य को लेकर 1008 श्रीहनुमत महायज्ञ में लगातार भक्तों की भारी भीड उमड रही है। जहां एक ओर वेद मंत्रों के एक साथ होते उच्चारण एवं यज्ञ मंडप से उठती ज्वालायें तथा उनसे निकलने वाले धुयें से क्षेत्र का सारा वातावरण जहां धर्ममय बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर प्रदूषित वायुमंडल की शुद्धिकरण का भी कार्य चल रहा है। स्थानीय सिविल वार्ड में पंच मुखी हनुमान मंदिर में जहां चल रहे श्री हनुमत महायज्ञ में हजारों श्रृद्धालु अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। ज्ञात हो कि जिले में लगातार बहने वाली धर्म की गंगा रूपी धारा में लगातार भक्त गोते लगाते हुये अपने मानव जीवन को सफल करने का प्रयास कर रहे हैं। सनातन धर्म में यज्ञ,हवन,व्रत का विशेष महत्व बतलाया गया है जिसके धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों प्रकार के महत्वों को भी बतलाया जाता है। प्रति दिन प्रात: निर्धारित समय से महायज्ञ में भगवान हनुमंत लाल का

विकास में लगता बट्टा,अंधेर नगरी चौपट राजा; जिला चिकित्सालय की बाउंड्री वाल के निर्माण का मामला

चित्र
डा.एल.एन.वैष्णव दमोह/ जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर इस समय जमकर चर्चाओं का बाजार गर्म है जहां एक और इनकी गुणवत्ता पर प्रश्र चिन्ह अंकित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन के संबधित विभागों एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को लेकर भी चर्चायें व्याप्त हैं। हम इस समय बात कर रहे हैं जिला चिकित्सालय के सामने निर्माणाधीन बाउंड्री वाल की जिसको लेकर उक्त चर्चायें नगर में जमकर व्याप्त हैं। निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री की बात हो या फिर इनके पिलरों को खडे किये जाने की बात हो प्रत्येक मामले में हो रही गडबडी को लेकर जनता के पैसों की फाग खेलने का दौर जारी है? जनता के पैसे से तात्पर्य सरकार का है जिसके निर्माण में अपने मताधिकार के प्रयोग से लेकर उसको संचालन करने में कर के रूप में नागरिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से देते हैं। निर्माण,गुणवत्ता,अनदेखी- जिले के सबसे बडे शासकीय जिला चिकित्सालय की बाउंड्री वाल को निर्माण करने का कार्य चल रहा है इसका निर्माण करने के लिये दमोह से कटनी के मध्य सडक निर्माण करने म

मीडिया-मीसा,भाजपाई और गणतंत्र समारोह

चित्र
मीडिया-मीसा,भाजपाई और गणतंत्र समारोह गणतंत्र समारोह में उपेक्षा का मामला डा.एल.एन.वैष्णव दमोह/ राष्ट्र के इतिहास का शायद यह प्रथम अवसर होगा जब मीडिया एवं मीसा दोनो को बैठालने की जगह में कमी पड गयी हो और इनको अंग्रिम पंक्ति से उठाकर पीछे एक सामान्य व्यवस्था कर अपने कर्तव्य की इतिश्री करने का प्रयास किया हो? जी हां एैसा ही कुछ हुआ था दमोह जिला मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के अवसर जिसकी चर्चा लगातार हो रही है। भले ही भाजपा के शीर्ष में बैठे नेता मीसा बंदियों के त्याग और बलिदानों की गौरव गाथा को मंच से गाकर तालियां बटोरते हों परन्तु स्थानीय स्तर पर शायद जो देखने मिला वह मीसा बंदियों की पीडा को दर्शा रहा था। जिलाध्यक्ष श्री खरे तो इस कदर आहत देखे गये कि उन्होने इसकी शिकायत प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से करने की पूरी तैयारी कर ली है। उनको सम्मान जनक बैठने के स्थ

मीडिया-मीसा,भाजपाई और गणतंत्र समारोह 2016

चित्र

पवन पुत्र हनुमान की विशाल 101 फुट ऊँची प्रतिमा

चित्र

दमोह के सौन्दर्य पर लगता ग्रहण

चित्र
चित्र
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ( घोस ) का निकाला पथ संचलन

मणीपुर चुनाव परिणामों ने राज्य में भाजपा सरकार के मार्ग खोले- प्रहलाद पटैल

चित्र

विकास में लगता बट्टा,अंधेर नगरी चौपट राजा

चित्र
जिला चिकित्सालय की बाउंड्री वाल के निर्माण का मामला डा.एल.एन.वैष्णव दमोह/ जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर इस समय जमकर चर्चाओं का बाजार गर्म है जहां एक और इनकी गुणवत्ता पर प्रश्र चिन्ह अंकित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन के संबधित विभागों एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को लेकर भी चर्चायें व्याप्त हैं। हम इस समय बात कर रहे हैं जिला चिकित्सालय के सामने निर्माणाधीन बाउंड्री वाल की जिसको लेकर उक्त चर्चायें नगर में जमकर व्याप्त हैं। निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री की बात हो या फिर इनके पिलरों को खडे किये जाने की बात हो प्रत्येक मामले में हो रही गडबडी को लेकर जनता के पैसों की फाग खेलने का दौर जारी है? जनता के पैसे से तात्पर्य सरकार का है जिसके निर्माण में अपने मताधिकार के प्रयोग से लेकर उसको संचालन करने में कर के रूप में नागरिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से देते हैं। निर्माण,गुणवत्ता,अनदेखी- जिले के सबसे बडे शासकीय जिला चिकित्सालय की बाउंड्री वाल को निर्माण करने का कार्य चल रहा है इसका निर्माण
चित्र

सौन्दर्यीकरण पर लगता, ग्रहण होता विनाश, संबधित विभाग की लापरवाही से चोरों उठाईगीरों की पौ बारह

चित्र
डा.एल.एन.वैष्णव दमोह/ जिला मुख्यालय पर किये गये सौन्दर्यीकरण के कार्यों पर लगातार ग्रहण लगना जारी है जिसके चलते एक ओर विनाश की स्थिति निर्मित हो रही है तो वहीं दूसरी ओर संबधित विभाग की लापरवाही के चलते चोरों उठाईगीरों की पौ बारह हो रही है? मामला कोई नया नहीं है अपितु पिछले लगभग एक माह से अधिक से जारी उक्त क्रम में लगातार अंधेरा घना इसलिये होता जा रहा है क्योंकि जिस विभाग के उपर नागरिकों की सुरक्षा,कानून का उलंघन करने वालों को कानून का पाठ पढाने तथा शासकीय एवं निजि सम्पत्ति का नुकसान कोई भी असमाजिक तत्व एवं उठाईगीर,चोर न कर सके वह अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन नजर आ रहा है? प्रश्र तो ओर अधिक इसलिये उठने लगते हैं कि जहां व्हीव्हीआईपी क्षेत्र हो और वहां इस प्रकार के कृत्य हो रहे हों? जहां जिले के कलेक्ट्रर का बंगला हो,न्यायाधीशगण निवास करते हों,सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष का निवास समीप हो तो प्रश्र तो उपजेंगे ही न? वहीं जहां देश,विदेश के व्हीव्हीआईपी आते जाते हों वहां की सुरक्षा में सेंध नहीं तो इसे क्या कहा जायेगा? जी हां यह प

मीडिया-मीसा,भाजपाई और गणतंत्र समारोह

चित्र
गणतंत्र समारोह में उपेक्षा का मामला डा.एल.एन.वैष्णव दमोह/ राष्ट्र के इतिहास का शायद यह प्रथम अवसर होगा जब मीडिया एवं मीसा दोनो को बैठालने की जगह में कमी पड गयी हो और इनको अंग्रिम पंक्ति से उठाकर पीछे एक सामान्य व्यवस्था कर अपने कर्तव्य की इतिश्री करने का प्रयास किया हो? जी हां एैसा ही कुछ हुआ था दमोह जिला मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के अवसर जिसकी चर्चा लगातार हो रही है। भले ही भाजपा के शीर्ष में बैठे नेता मीसा बंदियों के त्याग और बलिदानों की गौरव गाथा को मंच से गाकर तालियां बटोरते हों परन्तु स्थानीय स्तर पर शायद जो देखने मिला वह मीसा बंदियों की पीडा को दर्शा रहा था। जिलाध्यक्ष श्री खरे तो इस कदर आहत देखे गये कि उन्होने इसकी शिकायत प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से करने की पूरी तैयारी कर ली है। उनको सम्मान जनक बैठन

गणतंत्र दिवस पर मंत्री मलैया ने किया ध्वजारोहण

चित्र
दमोह / गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जहां देश भर में इसको धूमधाम से मनाया गया तो वहीं जिला मुख्यालय पर भी एक वृहद समारोह में मध्यप्रदेश के वित्त एवं जलसंसाधन मंत्री तथा स्थानीय विधायक जयंत कुमार मलैया ने ध्वजा रोहण किया एवं परेड की सलामी ली। स्थानीय स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह के दौरान कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह सहित परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक अनिल कुमार राय के साथ एक खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तथा मंत्री ने शांति के प्रतीक कपोत सतरंगी गुब्बारे गगन में मुक्त किये। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अंजुली पालो,क्षेत्रीय सांसद एवं न्यायधीश गणों के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन- मुख्य अतिथि श्री मलैया ने मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संदेश में मुख्यमंत्री चौहान ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा इस पावन राष्ट्रीय पर्व पर में उन शहीदों और महापुरूषों को नमन करता हूं, जिन्ह

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम

चित्र
दमोह : 25 जनवरी 2016 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर जिला मुख्यालय पर संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के प्रांगण में उपस्थितों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने शपथ दिलाई तो वही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये संदेश का वाचन भी किया। डॉ शर्मा ने नव मतदाताओं को इपिक कार्ड भी वितरित किये। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं की भी शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वाणी के समक्ष दीप प्रज्जवल एवं माल्यापर्ण के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. जगदीश जटिया, एडीशनल कलेक्टर अनिल शुक्ला, एडीशनल एस पी अरविन्द दुबे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नंदा कुशरे ने किया। इस अवसर पर एसडीएम नंदलाल सामरथ, डॉ. सीपी पटेल, एसडीएम राकेश कुशरे, तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव, प्राचार्य जेपीबी एस के बेग, सहायक संचालक शिक्षा पीपी सिंह, प्राचार्य के एन कॉलेज डॉ. के पी अहिरवार, पत्रकार डॉ. एल एन वैष्णव, भरत गोस्वामी, अनिल दुबे, ललित चौबे, मनोज राज ने मंचासीन अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना

खाली समय अनकट डायमंड की तरह-न्यायाधीश तारकेश्वर सिंह गायत्री परिवार के युवा चेतना शिविर में वक्ताओं ने रखे विचार

चित्र
दमोह/ खाली समय एक अनकट डायमंड की तरह जिसका अगर उपयोग किया जाये तो कीमती हीरे की शक्ल ले सकता है अन्यथा कांच तो है ही यह बात विशेष न्यायाधीश तारकेश्वर सिंह ने कही। स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ में आयोजित युवा चेतना शिविर में उपस्थित युवाओं,गणमान्य नागरिकों एवं मातृ शक्ति को संबोधित करते हुये श्री सिंह ने अनेक विचारणीय प्रश्नों को सबके सामने रखते हुये चिंतन करने विवश कर दिया। इन्होने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि जो व्यक्ति एक हजार बर्ष में नहीं कर सकता वह श्रीराम शर्मा आचार्य ने अपने जीवन में कर दिखलाया। श्री सिंह ने कहा कि हमें अपनी सभ्यता एवं संस्कृति के बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करने की आवश्यकता है न कि किसी दूसरे पर आक्षेप लगाने की। एक उदाहरण के रूप में इन्होने कहा कि गंदा जल की निकासी सही ढंग से हो यह सभ्यता हुई जबकि यह कहां गिराया जाये यह संस्कृति है। गीता के एक श्लोक को प्रस्तुत करते हुये कहा कि भगवान श्रीकृष्ण स्वयं को पानी की मिठास बतलाते हैं तो क्या कृष्ण के वह सच्चे भक्त हैं जो नदियों सरोवरों को गंदा करते हैं? इन्होने कहा कि जीवन एक अनंत यात्रा की तरह है समझ में तब आता है जब

धर्म,धरना,प्रदर्शन के साथ एक शाम...के नाम कुर्बान होती सडकें लापरवाह प्रशासन,खामोश जनप्रतिधि,परेशान नागरिक ( डा.एल.एन.वैष्णव)

( अनदेखी )- दमोह/ सडकें क्षेत्र की धमनी एवं शिराओं के रूप में कार्य करती हैं जैसे इनके स्वस्थ होने पर रक्त का संचार सही प्रकार के बिना अवरोध के शरीर में होता है वैसा ही किसी एक जगह से दूसरी जगह बिना व्यवधान के आने जाने में स्वच्छ एवं अच्छी सडकों का भी योगदान कहा जा सकता है। बात करें अगर भारत सरकार की या फिर राज्य सरकार की तो इस बात से इंकार नहीं ेिकया जा सकता कि अरबों रूपयों की लागत से लगातार इनका निर्माण कार्य हो रहा है। परन्तु क्या यह स्वच्छ एवं स्वस्थ रह पा रही हैं तो कम से कम दमोह नगर में तो प्रश्न उपजते देखा जा सकता है। निर्माण के मामले में हो या फिर विधवंश के मामले में जिसके अनेक उदाहरण आपको मिल जायेंगे? कुर्बान होती सडकें- सडकों की कुर्बानी का सिलसिला नगर में लगातार जारी है कभी धर्म के नाम पर तो कभी नेताओं की रैलियों के नाम पर तो कभी एक शाम .....के नाम पर देखा जाये तो शामत सडकों की आ रही है? पैसा सरकार यानि जनता का और मजे लूटने के लिये कुछ लोग? जहां देखो वहीं खूंटा गाडो पाईप,पंडाल लगाओ और बस हो जाओ शुरू न कोई पूछने वाला न कोई टोकने वाला क्योंकि अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत तो

पाकेट में पार्न,लव जेहाद,जेहादी बेबसाईडों की तरह यह भी खतरनाक

चित्र
डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव माना जाता है कि जितना जिस देश का युवा सशक्त,बुद्धिमान होता है वह देश उतना ही बलशाली होता है वह चाहे किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो। वह राष्ट्र की मजबूत रीड माना जाता है लेकिन वर्तमान देखा जाये तो इसको कमजोर करने का पूरा प्रयास गत कुछ दशकों से चल रहा है। गत सरकारों की अनदेखी,लापरवाही का परिणाम है कि वर्तमान में अधिकांश युवा या तो नशे की लत या फिर पार्न के प्रभाव में आकर अपना जीवन तो बरवाद तो कर ही रहा है साथ देश को अधिक कमजोर करने की दुश्मनों की साजिश में अपना पूरा योगदान दे रहा है। दुश्मन को तोडने की एक महत्वपूर्ण योजना में आता है कि अगर किसी को तोडना है तो उसके बच्चों को बरबाद कर दो अर्थात् बुरी संगत,आदतों के साथ नशा,पोर्न का शौकीन बना दो। शायद इसी साजिश का शिकार देश हो चुका है जिसके चलते युवाओं का एक बडा वर्ग इसकी चपेट में देखा जा सकता है। युवाओं से तात्पर्य सिर्फ पुरूष वर्ग से नहीं है देश के अनेक क्षेत्रों से आने वाली लगातार खबरों से यह स्पष्ट्र हो जाता है कि महिला वर्ग भी इस

आस्था,विश्वास,धर्म के साथ सामाजिक समरसता का संदेश देता कुंभ

चित्र
6 जोन 22 सेक्ट्रर में बांटा गया सिंहस्थ को 16 सेक्टर में मेला केश लेश होगा सिंहस्थ,106 हेल्पसेंटरों के साथ 1000 प्याऊ भी होंगी डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव सनातन धर्म के महान पर्व का शुभारंभ आगामी बर्ष में होने जा रहा है और इसमें आने वाले करोडों लोगों की संभावना को देखते हुये जहां प्रदेश सरकार व्यापक स्तर पर तैयारियां करने में लगी हुई हैं तो वहीं सामाजिक संगठनों द्वारा अपने-अपने स्तर पर सहभागिता एवं सहयोग के लिये तैयारियां की जा रही हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं आगामी 22 अप्रेल से प्रारंभ होने जा रहे सिंहस्थ कुंभ जिसमें अमृत का लाभ उठाने के लिये देश ही नहीं विश्व भर के करोडों श्रृद्धालु एकत्रित होकर धर्म लाभ लेंगे। कुंभ जो कि धार्मिक,वैज्ञानिक एवं सामाजिक समरसता का सबसे बडा आधार बतलाया जाता है को लेकर गत एक बर्ष पूर्व से प्रारंभ तैयारियां अंतिम चरणों में देखी जा सकती हैं। सनातन धर्म के अनुसार तथा भारतीय संस्कृति की धरोहर उज्जैन को बतलाया गया है। स्कन्द पुराण के अनुसार इसको प्रतिकल्पा नाम से भी संबोधित किया गया है जो सृष्ट्र

प्रहलाद के नेतृत्व में विकसित,पोषित,पुष्पित होता कमल

चित्र
प्रहलाद के नेतृत्व में विकसित,पोषित,पुष्पित होता कमल मणिपुर में नगरीय निकाय परिणामों में भाजपा की जीत विधान सभा आम चुनाव में जीत के लिये बनता माहौल डा.एल.एन.वैष्णव दमोह/ विकसित,पोषित एवं पुष्पित होता कमल जी हां हम बात कर रहे हैं देश के एक एैसे राज्य की जहां गत बर्ष में या यूं कहें कि कुछ माह पूर्व ही प्रारंभ हुई उक्त यात्रा अब एक नई ईबारत लिखने के लिये आगे बढ ही नहीं रही है अपितु उसकी गति भी तीव्र होती जा रही है। मणिपुर राज्य में हाल ही में सम्पन्न हुये नगरीय निकाय के आम चुनाव एवं उनके परिणामों में भारतीय जनता पार्टी को अधिकांश सीटों पर जीत से जहां एक ओर पार्टी में उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं विपक्षियों की नींदे उडने लगी हैं। ज्ञात हो कि देश के इतिहास का यह प्रथम अवसर है जब मणिपुर राज्य में भाजपा की जीत का परचम लहरा रहा है। विधान सभा में हो या फिर नगरीय निकायों में कमल खिलने लगा है। यह सब संभव हुआ मध्यप्रदेश के एक कदवर नेता जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रहला

राज्य सूचना आयुक्त ने दमोह में लगाई अदालत

चित्र
अपील के 14 प्रकरणों पर की सुनवाई दमोह/ सूचना का अधिकार में दिये गये प्रावधानों एवं कानून की मंशा को पूर्ण कराने के उदेश्य को लेकर आज स्वयं अदालत अपीलार्थियों के दरवाजे पहुंची अगर एैसा कहा जाये तो शायद कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। स्थानीय कलेक्ट्रेड में नगर दण्डाधिकारी के न्यायालय में एक अदालत को राज्य सूचना आयोग ने भी लगाया जहां उन्होने जिले के एैसे प्रकरणों को सुना जो उत्तरवादियों से पीडित हो न्याय मांगने के लिये भोपाल पहुंचे थे लेकिन महत्वपूर्ण बात यह देखने को मिली की न्याय देने वह स्वयं प्रार्थियों के गृह नगर में पहुंचे। पुकार के साथ आरोपी-फरियादी के मध्य अपने पक्ष को रखना लगातार जारी रहा। प्रकरणों की सुुनवाई कर रहे राज्य सूचना आयोग के आयुक्त जय किशन शर्मा दमोह की एडीएम कोर्ट कक्ष में द्वितीय अपील के 14 प्रकरणों पर सुनवाई की। तर्कों से सहमत-असहमत- प्रकरणों की सुनाई के दौरान अनेक अवसर इस प्रकार के देखने मिले जब तर्कों से सहमति एवं असहमति का दौर चला एक उर्जा विभाग के मामले को लेकर कंपनी की ओर से आये अधिवक्ता के तर्कों को सुनते हुये कहा कि सूचना का अधिकार सबके लिये है। व्यापार वाणिज्य

राष्ट्र की मजबूती के साथ अन्न के भंडार हों भरे यही हमारा लक्ष्य -रामभरोस वासोतिया

चित्र
किसानों की समस्याओं,संगठन के साथ राष्ट्र की मजबूती पर विचार भारतीय किसान संघ के प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन जय बलराम के जयकारों से गुंजायमान हुआ परिसर प्रांत के 20 जिलों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दमोह/राष्ट्र मजबूत हो मजबूर नहीं,देश के अन्न के भण्डार भरे रहें यही हमारा लक्ष्य है यह बात भारतीय किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष रामभरोष वासोतिया ने कही। स्थानीय केशव नगर में दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये इन्होने जहां संगठन की मजबूती किसानों की समस्याओं एवं उनके समाधान पर अपनी बात रखी। वहीं दूसरी ओर कहा कि हमारा लक्ष्य राष्ट्र की मजबूती भी है इसलिये इस प्रकार के प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है। श्री वासोतिया ने कहा कि भीड से कोई संगठन नहीं चलता,संगठन चलता है समर्पित एवं मूल्यवान कार्यकर्ताओं से भारतीय किसान संघ विश्व का एक मात्र वृहद किसानों का संगठन है जो इस दिशा में कार्य करता है। इन्होने कहा कि हमारे संगठन के नारों को ही देख लें जिसमें देश के हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेंगे जबकि अन्य में चाहे जो मजबूरी हो

कानूनविद् के नाम विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट के बिना कानून का अध्यन

चित्र
डा.हरिसींग गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय का मामला डा.एल.एन.वैष्णव इसे दुर्भाग्य नहीं तो क्या कहेंगे कि कानूनविद् के नाम से विश्वविद्यालय हो और उसी विश्वविद्यालय मेें कानून का अध्यन करने वालों को मूट कोर्ट के आभाव में अध्यन करना पड रहा हो? जी हां यह एक कडवा सच है कि डा.हरिसींग गौर विश्वविद्यालय जहां कानून के अध्यन करने वालों के लिये उक्त सुविधा अनिवार्य होते हुये भी प्राप्त नहीं हो पा रही है?ज्ञात हो कि 1939-40 के करीब उक्त विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी थी एवं गत 2009 में इसको केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया है। सूत्रों की माने तो छात्रों को उक्त लाभ के लिये स्वयं के व्यय पर अन्य विश्वविद्यालयों की ओर रूख करना पडता है? जानकार बतलाते हैं कि जिस प्रकार अन्य विषयों में अध्यन करने वालों को प्रयोग करने तथा कराने का विधान है ठीक वैसे ही कानून का अध्यन करने वालों के लिये मूट कोर्ट में प्रशिक्षण देना एवं लेना आवश्यक है। अगर वह अध्यन के साथ प्रयोग नहीं कर पाते तो उनके जीवन में विधि व्यवसाय के दौरान न्याय क

पत्रकार नही है भीड़ का हिस्सा: प्रेस काउंसिल ने राज्य सरकारों को चेताया

बदसलूकी करने वाले पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा नई दिल्ली- पत्रकार नही है भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते है। उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे। किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में पत्रकारों को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान नही पहुँचा सकती। पुलिस जैसे भीड़ को हटाती है वैसा व्यवहार पत्रकारों के साथ नही कर सकती। ऐसा होने की स्थिति में बदसलूकी करने वाले पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा। काटजू ने कहाँ कि जिस तरह कोर्ट में एक अधिवक्ता अपने मुवक्किल का हत्या का केस लड़ता है पर वह हत्यारा नही हो जाता है। उसी प्रकार किसी सावर्जनिक स्थान पर पत्रकार अपना काम करते है पर वे भीड़ का हिस्सा नही होते। इस लिए पत्रकारों को उनके काम से रोकना मिडिया की स्वतंत्रता का हनन करना

श्री हनुमत महायज्ञ का भूमि पूजन ध्वजारोहण सम्पन्न सिविल वार्ड स्थित पंच मुखी हनुमान मंदिर में होगा आयोजन

दमोह । जिले में लगातार बहने वाली धर्म की गंगा रूपी धारा में एक ओर क्रम जुडने जा रहा है 1008 श्री हनुमत महायज्ञ का जिसको लेकर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। सिविल वार्ड स्थित श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर में होने वाले उक्त महायज्ञ का यह तृतीय बर्ष है। ज्ञात हो कि सनातन धर्म में यज्ञएहवनएव्रत का विशेष महत्व बतलाया गया है जिसके धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों प्रकार के महत्वों को भी बतलाया जाता है। उक्त महायज्ञ के प्रारंभ होने के पूर्व मंदिर में भगवान हनुमंत लाल का विधि विधान से पूजनार्चन किया गया। सुंदरकाण्डएहनुमान चालिसा का पाठ किया गया तो वहीं वेद मंत्रों के एक सुर में उच्चारण कर विद्वान विप्रों ने ध्वजारोहणएपृथ्वी पूजन को सम्पन्न कराया। ज्ञात हो कि आगामी 26 जनवरी से 1008 श्रीहनुमत महायज्ञ का आयोजन होना है। इस अवसर पर यज्ञाचार्य पंण्महेद्र गर्ग ने बतलाया कि गत दो महायज्ञ गत बर्षों में हो चुके हैं इस बर्ष होने वाला यह तृतीय महायज्ञ है। विश्व शांतिएमानव कल्याण एवं राष्ट्र की मजबूतीए समद्धशाली होने के पवित्र उद्ेश्य को लेकर श्रीहनुमत यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। वहीं पंण्आशीष शास्त्री ने आयोजन