संदेश

मई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

LNV tV 22 may 2018 (दमोह को मिली बुन्देलखण्ड का प्रथम पासपोर्ट सेवा केंद...

चित्र
चित्र
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नहीं पहुंचे भाजपा कार्यालय कार्यकर्ताओं ने सड़क पर किया स्वागत मलैया के डीपीएस जी स्कूल मैं हुआ स्वागत तैयारियां रह गई धरी की धरी कार्यकर्ता करते रहे इंतजार (  डॉ एल एन वैष्णव) दमोह / 09 मई 2018 भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह शहर की सीमा के बाहर से ही बाय-बाय करते हुए निकल गए। कार्यकर्ता जो उनके इंतजार में पलक पावड़े बिछाए हुए स्वागत करने के लिए तैयार था निराश होकर खड़ा रहा जिसको लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार गर्म है विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह प्रदेश के कुछ जिलों के दौरे पर कुछ दिन से निकले हुए हैं । वह जबलपुर से शहडोल पन्ना होते हुए दमोह एवं सागर मैं कार्यक्रम तथा कार्यकर्ताओं से भेंट तथा ऊर्जा का संचार करने मैं लगे हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का दिनांक 9 मई 2018 को दमोह की सीमा में प्रवेश कुम्हारी बांदकपुर समन्ना होते हुए नगर के मध्य धर्मपुरा बड़ापुरा गडी मोहल्ला पुराना थाना घंटाघर होते हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचना था । जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनके सम्मान
भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल तीसरी ताकत के रूप में उभरेगी सपा -आल्हा प्रसाद निरंजन * पत्रकार वार्ता में पर्यवेक्षक आला प्रसाद  ने कहा अखिलेश सरकार में हुए सबसे बेहतर कार्य   (डॉ एल एन वैष्णव)   दमोह दिनांक 4 मई 2018 भारतीय जनता पार्टी सरकार हर मामले में विफल हो रही है किसान परेशान है जनता परेशान है भ्रष्टाचार  का चार और बोल बाला है अगर  प्रदेश की जनता हम पर भरोसा करती है तो निश्चित मानिए हम बेहतर सरकार प्रदेश को देंगे जय बात समाजवादी पार्टी के पर्यवेक्षक आल्हा प्रसाद निरंजन ने स्थानीय पत्रकारों से एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही  उन्होंने कहा कि यह   बात मान कर चलिए जी प्रदेश में समाजवादी पार्टी तीसरी ताकत के रूप में उभर रही है उन्होंने अखिलेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में किए गए कार्यों का बखान किया तथा दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार पर पानी का आरोप लगाए इस अवसर पर उन्होंने अखिलेश सरकार की नीति और रीति तथा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों को तुलनात्मक रुप से रखते हुए कहां की हमने बेहतर व्यवस्थाएं प्रदेश में दी है आज भी लोग अखिलेश यादव

LNV tv 04 may 2018( तीसरी ताकत के रूप में उभरेगी सपा -आल्हा प्रसाद निरंजन)

चित्र

LNV TV 02 may 2018( आईटीबीटी के डी.जी. आर के पचनंदा ने किया फायरिंग रेंज...

चित्र
चित्र
Turn off for: Hindi रचनात्मक कार्यो में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आईटीबीटी - प्रहलाद पटेल आईटीबीटी के डी.जी. आर के पचनंदा ने किया फायरिंग रेंज का निरीक्षण शीघ्र रखी जायगी आधारशिला,विश्व के मानचित्र पर दमोह का होगा नाम ( डॉ एल एन वैष्णव ) दिनांक 2 मई 2018/   भारत तिब्बत सीमा पुलिस सिर्फ लड़ने का कार्य ही नही करता वह रचनात्मक कार्य में भीर अपनी महम्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करता है एह बात क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। श्री सिंह जिले के फतेहपुर क्षेत्र में स्थापित होने जा रहे आई.टी.वी.टी. वेपंन्स ट्रैनिंग सेंटर के भूमि पूजन के पूर्व की तैयारियों को लेकर जायजा लेने आये आईटीबीटी के डीजी आर के पचनंदा के साथ भ्रमण पर थे। सांसद श्री पटेल ने कहा कि आईटीबीटी के शुभारंभ होने से दमोह जिले के विकास में जहां एक नया आयाम जुडे़गा। उन्होने कहा कि 1841 के बुंदेला विद्रोह का केन्द्र बिन्दु यह क्षेत्र रहा है इससे इस क्षेत्र की महत्ता और अधिक बढ जाती है। श्री पटेल ने कहा कि शीघ्र ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस वेपन्स टेनिंग सेंटर की आधार शिला