संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
  ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन में विद्वान वक्ताओं ने रखे विचार 17 वां अंतराष्टीय ज्योतिष वास्तु दो दिवसीय महासम्मेलन  विक्रम संवत को राष्द्रीय मान्यता एवं तिथि की भ्रांतियों पर व्याख्यान इंदौर/10 Feb.2024 मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर में देश भर से आये ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञों ने एकत्रित होकर जहां चिंतन मनन किया तो वहीं विक्रम संवत को राष्द्रीय मान्यता एवं तिथि की भ्रांतियों पर विद्वान वक्ताओं ने तर्क एवं प्रमाण के साथ व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपराओं एवं सनातनधर्म की मान्यताओं के अनुसार दीप प्रज्जवलन के साथ प्रेमानंद महाराज राजनंदमहाराज ,योगेंद्र महंत , दिलीप राजपाल , रामचंद्र शर्मा वैदिक , आचार्य पं. नारायण वैष्णव इंदौर, वास्तुविद गोरव कुमार गुप्ता इंदोर, विनोद शास्त्री मुंबई , मोलेशभाई, पंकज शर्मा विनायक पूजन विनोद शास्त्री इंदौर एवं मंगलाचरण के रूप में शिव तांडव सुश्री योगेश्वरी मुंबई,पं.कृपाराम उपाध्याय ने किया। ज्योतिष वास्तु तंत्र हस्तरेखा रेकीहीलिंग के लगभग 350 विद्वानों पूजनार्चन में सहभागिता की। विदित हो कि मध्य प्रदेश के इंदौर महानगर में 17वां अंतर्राष्ट