संदेश

मार्च, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
शंख घडियालों की पवित्र धुन के साथ सूर्य को दिया अर्घ हिन्दु नव बर्ष संवत् 2074 का बेलाताल पर किया स्वागत दमोह/ 29-03-2017 शंख,घडियालों की धुन तथा वेद मंत्रों के पवित्र उच्चारण के साथ सूर्य को सैकडों लोगों ने अर्घ देकर नव संवत्सर 2074 का स्वागत किया। ब्रम्हमुहूर्त से प्रारंभ हुये स्थानीय बेलाताल टापू पर धार्मिक अनुष्ठान में बडी संख्या मंे उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि प्रतिबर्ष विश्व गीता प्रतिष्ठानम् उज्जयिनी के बेनर तले उक्त आयोजन किया जाता है जो इस बर्ष भी किया गया। बतलादें कि प्रति रविवार को संध्या 05 बजे से धगट चैराहा ंिस्थत राधा कृष्ण मंदिर में सत्संग का आयोजन भी किया जाता है।  वेद मंत्रों के साथ प्रार्थना,आराधना- सनातन धर्म के विक्रम संवत् 2072 का स्वागत करने के लिये बर्ष प्रतिपदा के दिन ब्रम्हमुहुर्त में विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के जिला संयोजक पं.महेश प्रसाद पांडे ने पूजनार्चन करवाया। मुख्य यजमान की भूमिका पं.डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव,डा.श्रीमती हंसा वैष्णव ने निभायी। पूजनार्चन का कार्यक्रम लगभग दो घंटे तक चला। जहां उपस्थित सभी ने प्रार्थना एवं पूजन कर नये बर्ष का स्
चित्र
मणीपुर में जीत भाजपा नहीं भारत के लिये भी महत्वपूर्ण-प्रहलाद सिंह पटेल सांसद प्रहलाद सिंह का हुआ भव्य स्वागत,मणीपुर में भाजपा सरकार बनने पर बधाई डा.एल.एन.वैष्णव दमोह/26-03-2017 मणीपुर की जीत सरकार बनना भाजपा ही नहीं अपितु भारत के लिये भी अति महत्वपूर्ण है वहां की परिस्थियां अन्य जगहों से अलग हैं यह बात दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। मणीपुर में भाजपा की सरकार बनने के पश्चात् वह प्रथम बार दमोह पहुंचे थे। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रहलाद सिंह पटेल को मणीपुर राज्य का प्रभारी बनाया था और भाजपा की जीत और सरकार बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। सांसद श्री सिंह ने अभिनंदन समारोह में उपस्थितों को संबोधित को संबोधित करते हुये कहा कि मैं भगवान और भाजपा दोनो का आभारी हूं जिनके कारण मणीपुर भाजपा की जीत का में निमित्त बना। उन्होने कहा कि जीवन में प्रथम बार 5 जुलाई 2015 को पार्टी कार्यकर्ता के नाते में मणीपुर गया था। हमें इस बात की प्रसन्नता है कि मणीपुर में भाजपा 36.03 प्रतिशत वोट प्राप्त कर एक नंबर की पार्टी बन गयी है जबकि कांग्रेस के पास 35 प्
चित्र
अध्यन के साथ आत्म विषलेषण करने पर जोर दें पत्रकार -सुरेश शर्मा कलेक्ट्रर डा.शर्मा,एसपी श्री सिंह सहित वक्ताओं ने किया संबोधित “मीडिया संवाद कार्यक्रम” प्रशिक्षण सम्पन्न                                                                                                                                 डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव दमोह/23-03-2017 संवाद जिसके सहारे किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है तो वहीं अपनी बात कहने,सुनने सुनाने का माध्यम भी होता है। जिसको लेकर लगातार अनादिकाल से सफल प्रयोग होने के प्रमाण मिलते रहे हैं। फिलहाल हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग के द्वारा आयोजित किये जा रहे “मीडिया संवाद” की जिसके माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर शासन-प्रशासन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदेश के चुनिंदा पत्रकारों के माध्यम से स्थानीय पत्रकारों के मध्य अपनी बात कहने सुनने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसके पीछे का उद्ेश्य सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास एवं जनहितेषी योजनाओं की जानकारी के साथ पत्रकारों के हितों को लेकर सरकार द्वारा कि
चित्र
              यातायात आरक्षक ने कुख्यात अपराधी जिंगारू को दबोचा                                पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने की तारीफ                       देशी कट्टा सहित मोटरसाईकिल भी जप्त                                       ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह/21 /03/2017 यातायात आरक्षक द्वारा आदतन कुख्यात आरोपी को कट्टा सहित धर दबोचने में सफलता प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार स्थानीय मुक्तिधाम चैराहे से यातायात आरक्षक चंद्रभान नायक क्रमांक 46 ड्यूटी करके रात्रि 10 बजे के लगभग वापिस आ रहा थे। उसी समय रेल्वे ओव्हर ब्रिज पर उसकी नजर कट्टा लिये एक व्यक्ति को दूसरे को देते पडी। श्री नायक ने तत्काल आरोपी को धर दबोचा और दूसरे हाथ से वायरलेस सेट पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। वहीं आरोपी जिंगारू का एक साथी इसी दौरान भाग गया। पकडे गये आरोपी जिंगारू बतलाया जाता है जो कि विभिन्न गंभीर मामलों में आरोपी है एवं आदतन अपराधी बतलाया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने की तारीफ- अपराध पर नियंत्रण एवं जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने में सफलता प्राप्त करने वाले जिले के पुलिस अधीक्षक तिलक सि

यातायात आरक्षक ने कुख्यात अपराधी को कट्टा सहित दबोचा

चित्र
चित्र
मां बडी देवी के लिये 29 को भजन गायेंगे लक्खा संत देवप्रभाकर शास्त्री ने प्रचार रथ को दिखाई झंडी दमोह @ मां की आराधना के साथ भजन संध्या के दौरान सुप्रसिद्ध देवी गीत गायक लखवीर सिंह ” लक्खा “ शाम को भक्ति मय बनायेंगे। सनातन धर्म के नव बर्ष के शुभारंभ अवसर पर चैत्र प्रतिपदा के दिन 29 मार्च को स्थानीय तहसील ग्राउंड में आयोजित होने वाली उक्त भजन संध्या के पीछे का उद्ेश्य जहां देवी भक्तों भक्ती के रस में सरावोर करने का है तो वहीं दूसरी ओर सिद्ध क्षेत्र बडी देवी मंदिर के जीर्णोद्धार का भी है। आयोजित होने जा रहे उक्त कार्यक्रम को लेकर प्रचार वाहनों को जिले की मिट्टी में ही जन्मे गृहस्थ संत पं . देवप्रभाकर शास्त्री ने पूजनार्चन के साथ रवाना किया। इसके पूर्व आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान बतलाया गया कि देवी गीत गायक लक्खा अपना प्रोग्राम निःशुल्क दे रहे हैं। इस अवसर पर भक्तों द्वारा जो सहयोग दान के रूप में आयेगा वह पूरा मंदिर के जीर्ण

श्रीवैष्णव परिवार दमोह की ओर से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये

चित्र

श्रीवैष्णव परिवार दमोह की ओर से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये

चित्र
चित्र
गरीब,कामकाजी महिलाओं के मध्य मनाया महिला दिवस हिन्दुस्थान संगिनी क्लब ने वस्त्र,भोजन भेंटकर दी शुभकामनायें दमोह(08-03-2017 ) चेहरे पर अपनों सा अहसास,प्रसन्नता के साथ  एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनायें लेती देती महिलायें जी हां एैसा ही कुछ नजारा था स्थानीय रेल्वे प्लेटफार्म का जहां समाज सेवा में अपने उत्कृष्ट कार्य के साथ पहचान बनाने वाले हिन्दुस्थान क्लब द्वारा महिला दिवस के अवसर पर आयोजन किया गया था। जहां अनेक मंचीय कार्यक्रम एवं गोष्ठियों के आयोजन हो रहे थे वहीं दूसरी हिन्दुस्थान संगिनी क्लब बेसहारा,मजदूर,कामकाजी महिलाओं के मध्य खुशियां बांट रहा था। ज्ञात हो कि गत बर्षों की भांति इस बर्ष भी अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर उक्त आयोजन किया गया था। वस्त्र,मिष्ठान,भोजन किया भेंट- गरीब,निर्धन,बेसहारा,मजदूर महिलाओं को हिन्दुस्थान संगिनी क्लब के द्वारा अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर वस्त्र,भोजन,मिष्ठान को भेंट किया गया तो वहीं तिलक लगाकर होली की शुभकामनायें दीं। उपस्थित सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया। किसने क्या कहा- इस अवसर पर अध्यक्ष कविता रा