संदेश

फ़रवरी, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
फेसबुक पर बनाता था उल्लू,पुलिस के हत्थे चढा अल्लू अश्लील फोटो डाल करता था ब्लेकमेल डा.एल.एन.वैष्णव दमोह/26-02-2017 फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर ब्लेकमेल करने वाले एक युवक को गिरफतार करने में पुलिस को सफलता मिली है। उक्त मामले को लेकर एक युवती द्वारा पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह को शिकायत गत दिवस की थी। मामले से जुडे आरोपी का पता लगाने में पुलिस को आधुनिक तकनीक का सहारा भी लेना पडा जिसके चलते उसके मोबाईल एवं निवास का पता चल सका। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने उक्त मामले में पता लगाने तथा आरोपी को गिरफतार करने के लिये बटियागढ के थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल को निर्देश दिये थे। उक्त मामले के खुलासे में सबसे बडी परेशानी आरोपी का मोबाईल और सिमों सहित आईडी का बार-बार बदलना बतलाया जाता है। जांच के समय टीआई श्री पटेल को जानकारी लगी कि आरोपी का स्थान जबलपुर के आसपास का है। सहयोगी स्टाफ के साथ रवाना हुये और आरोपी श्रेयांस जैन उर्फ अल्लू को चार मोबाईल एवं अनेक सिमों सहित गिरफतार कर लिया। उक्त संबध में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने बतलाया कि युवती के शिकायत पर 12 फरवरी 2017 को आईटी एक्ट की धारा 67,468
चित्र
हत्या करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढा चाकू गोदकर तीन लोगों ने की थी हत्या डा.हंसा वैष्णव दमोह/26-02-2017 नगर के ही धरमपुरा में घर में घुसकर चाकु गोदकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। जबकि दो हत्यारे के दो सहयोगी पूर्व में ही पुलिस ने गिरफतार कर लिये थे। विदित हो कि गत दिवस नारायण एवं हरीश दुबे को विजय पटेल,राहुल पटेल एवं प्रकाश पटेल ने चाकू से मारकर गंभीर स्थिति में पहुंचा दिया था। हरीश दुबे की जिला चिकित्सालय में चिकित्सा के दौरान मौत हो गयी थी। वहीं नारायण दुबे को ईलाज चल रहा है। आरोपी एक इंडिका कार में बैठकर फरार हो गये थे। सिटी कोतवाली में गीता बाई पति नारायण दुबे की शिकायत पर अपराध क्रमांक 207/17 धारा 294,452,307,302,34 ताहि का मामला पंजीबद्ध किया था। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने दो आरोपी राहुल पिता गुलाब पटेल एवं प्रकाश पुत्र तरवर पटेल को गिरफतार कर लिया था। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने सिटी कोतवाली में स्थानीय पत्रकारों को जानकारी देते हुये बतलाया कि आरोपियों को पकडने के लिये सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी प्रदी

शिवरात्रि ( बांदकपुर दमोह मध्यप्रदेश ) शिव की बारात नाचे हजारों भक्त ( ...

चित्र

शिव की बारात नाचे हजारों भक्त ( शिव -डॉ एल एन वैष्णव )

चित्र

शिवरात्रि ( शिव बारात )

चित्र

सुनी-सुनायी,मिलें बांचे में बांटे अनुभव और पढाया पाठ

सुनी-सुनायी,मिलें बांचे में बांटे अनुभव और पढाया पाठ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन ( 19-02-2017)

चित्र

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन दमोह नगर ( 11 अक्टूबर 2016 )

चित्र

( जीना यहाँ मरना यहाँ ) डॉ वैष्णव का जमकर फूल मालों से स्वागत

चित्र

राजकपूर के रूप में डा.वैष्णव की प्रस्तुति ने सबका मनमोहा

चित्र

जीना यहां मरना यहां से नोहलेश्वर महोत्सव का समापन ( 2017 )

चित्र

शिव तांडव से तीन दिवसीय नोहलेश्वर महोत्सव का शुभारंभ (2017)

चित्र
चित्र
शिव तांडव से तीन दिवसीय नोहलेश्वर महोत्सव का शुभारंभ वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया ने किया ( डा.हंसा वैष्णव ) दमोह / 10-02-2017 भगवान वक्रतुण्ड के पूजनार्चन एवं औघढदानी शिव की आराधना के साथ नोहलेश्वर महोत्सव का शुभारंभ हो गया। तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव के दौरान स्थानीय एवं देश के जाने माने कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां देना प्रारंभ हो चुका है। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया ने दीप प्रज्जवलन कर किया।  शिव तांडव की प्रस्तुति- तीन दिवसीय नोहलेश्वर महोत्सव का शुभारंभ शिव तांडव की प्रस्तुति से हुआ। जिसमें रंगकर्मी एवं पत्रकार डा.एल.एन.वैष्णव ने भगवान औघढदानी के रूप में अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। ज्ञात हो कि डा.वैष्णव द्वारा पवनपुत्र,शिव,नरसिंह एवं राजकपूर के मेरा नाम जोकर जैसे प्रमुख किरदारों को हुबहू निभाते हुये लगातार लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाये हुये हैं। शिव तांडव की प्रस्तुति पर उपस्थितों ने जमकर तालियां बजायी एवं उत्साह वर्धन किया। फोटो खिचाओ तो एैसा- उक्त महोत्सव का शुभारंभ करते हुये मंत्री जयंत

भारत तिब्बत पुलिस प्रशिक्षण फाईल प्रदेश में खिसकी लेकिन अभी अटकी?

भारत तिब्बत पुलिस प्रशिक्षण फाईल प्रदेश में खिसकी लेकिन अभी अटकी?
चित्र
भारत तिब्बत पुलिस प्रशिक्षण फाईल प्रदेश में खिसकी लेकिन अभी अटकी? सांसद प्रहलाद पटेल के कडे रूख से विभाग में हुई हरकत दमोह में लगने वाला प्रथम केंन्द्र का उपक्रम में अभी भी बाधा ?                                           (डा.एल.एन.वैष्णव) दमोह/09-02-2017 -भारत तिब्बत सीमा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र की स्वीकृति की फाईल गत सात माह से राजस्व विभाग में अटकने के बाद चली तो लेकिन वह पुनःराजस्व विभाग में पहुंच गयी है। देखा जाये तो उक्त फाईल को अभी कई पडाव से गुजरना है और अगर इसमें देरी हुई तो फिर ...........? ज्ञात हो कि जिले को एक बडी सौगात के रूप में भारत -तिब्बत सीमा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र की स्वीकृति दिलाने में क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने काफी प्रयास किये थे। जिले के लिये यह प्रथम अवसर था जब सीधे केन्द्र सरकार से जुडे किसी इतने बडे उपक्रम को मंजूरी मिली हो। उक्त मामले को स्वीकृति देने में जहां भारत सरकार ने में क्षण भर की देरी नहीं की वहीं प्रदेश में एक ही मंत्रालय में सात माह से फाईल का अटकना अनेक प्रश्नों को जन्म देता है। गति अवरोध बना या फिर बनाया जा रहा है इस
चित्र
चित्र
प्रदेश में चिकित्सालय बीमार, भगवान भरोसे नागरिक चिकित्सकों की भारी कमी से गहराता संकट (डा.एल.एन.वैष्णव) भोपाल/05-02-2017 भले ही प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक नागरिक को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिये करोडों रूपयों का भारी भरकम बजट उपलब्ध करा रही हों ? विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार किसी भी प्रकार की धन की कमी न रख रही हो परन्तु प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी और शिवराज सिंह पुजारी की भगवान राज्य की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का कितना लाभ मिल पा रहा है यह प्रश्न आये दिन प्रदेश से कहीं न कहीं से सेवाओं में कमी को लेकर सामने आते ही रहते हैं?स्वास्थ्य सेवाओं की लचरता का इससे बडा उदाहरण क्या हो सकता है कि प्रदेश के एक कद्ावर मंत्री जयंत कुमार मलैया के गृह नगर में वहां पदस्थ कलेक्ट्रर की मां को एम्बूलेंस भी नसीब नहीं हो पाती और वह असमय काल का ग्रास बन जाती है। ज्ञात हो कि दमोह में गत कुछ माह पूर्व कलेक्ट्रर डा.श्रीनिवास शर्मा की माता का स्वास्थ्य सेवायें समय पर नहीं मिल पाने के चलते  निधन हो गया था। विभागीय सूत्रों की माने तो यहा

वैकल्पिक चिकित्सा प्रकोष्ठ का सम्मेलन सम्पन्न ११/१/१४

चित्र