संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
लक्ष्य लोकसभा चुनाव,किस पर खेलें दाव तो किस को मैदान में उतारें मिशन लोकसभा 2019 पर भाजपा का कार्य प्रारंभ,कांग्रेस का भी लक्ष्य पर निशाना डा.एल.एन.वैष्णव  भोपाल/04/01/2019 / गढ को बचाने और भेदने के लिये तैयारियां प्रारंभ हो चुका है वैसे देखा जाये तो भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिये तैयारियों को पिछले कुछ माह पूर्व से ही प्रारंभ कर दिया था। प्रधानमंत्री नमो का नूतनबर्ष के प्रथम सप्ताह में ही 95 मिनिट का साक्षात्कार और बेबाक तरीके से अपनी उपलब्धियों को सामने रखना और फिर पंजाब से रैलियों के माध्यम से बिगुल फूंकना इसी विषय का एक बडा हिस्सा कहा जा सकता है। वहीं देखा जाये तो कांग्रेस अभी इसमें पीछे दिखलाई देती है हां वह हिन्दी भाषी 3 बडे राज्यों में मिली सफलता से गदगद जरूर है और इसी उत्साह के साथ वह लोकसभा चुनाव में उतरने की रणनीति बना रही है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां पर भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा मत प्राप्त हुये हैं और अगर यह कहा जाये कि शिवराज सिंह रूपी अंगद पैर को वह उखाडने में पूरी तरह सफल नहीं हो पायी तो शायद अतिश्योक्ति नहीं होगी? भले ही कांग्रेस ने जीते बागियों एवं बिना

रेलों में असुरक्षित यात्री

https://youtu.be/zdz8lO89zp0