संदेश

अगस्त, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Relaxing Zen Music and Nature Sounds - Wooden Flute and Pan Flute - Medi...

चित्र

नरेन्द्र मोदी सिर्फ पिछडा वर्ग के मुखौटा करते कुछ नहीं-महेन्द्र सिंह

नरेन्द्र मोदी सिर्फ पिछडा वर्ग के मुखौटा करते कुछ नहीं-महेन्द्र सिंह

मैं जेलर राणा

चित्र
मैं जेलर राणा  कुछ भी कर सकता हुं प्रतिबंध के बाद भी नीली बत्ती का मोह ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह( 12-08-2017 ) भले ही नीली बत्ती को शासन ने प्रतिबंधित किया हो लेकिन कुछ अधिकारियों का मोह आज भी इससे नहीं छूट रहा है। मामला प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय का है जहां रात्रि लगभग 10 बजे बस स्टेण्ड पर मुख्य सडक पर खडे एक वाहन में लगी नीली बत्ती के बारे में जब पूंछा गया तो साहब पहले तो कुछ का कुछ जबाब देने लगे जब मामला सुलझते नहीं दिखा तो धमकी भरे अंदाज मैं जेलर राणा हुं कुछ भी कर सकता हूं । बार-बार बत्ती के बारे में पूंछने पर वह बोले यह एम्बूलेंस है जब पूंछा गया कि इसमें कहीं भी एम्बूलेंस नहीं लिखा है तो जबाब था कि लिखा है फिर कहा कि जरूरी नहीं है लिखना। किस मरीज को लेकर आये हो या छोडने गये हो तो साहब गुस्से में आते हुये कहते हैं कि जरूरी है कि क्या मरीज को बैठालना। शराब के नशे में धुत जेलर साहब एवं उनकी हरकत देखने काफी भीड भी एकत्रित हो गयी थी। कानून के जानकारों की माने तो शासन के पूर्व आदेश के तहत विभिन्न शासकीय वाहनों में पात्रता के अनुसार लाल,पीली,नीली एवं बेगनी बत्तियों को लग

नरेंद्र मोदी सिर्फ पिछड़ा वर्ग का मुखोटा

चित्र
नरेन्द्र मोदी सिर्फ पिछडा वर्ग के मुखौटा करते कुछ नहीं-महेन्द्र सिंह मंदिरों मठों पर बोले,मिशनरियों,दरगाहों सहित अन्य पर चुप्पी साधी ओबीसी यूनाईटेड फ्रन्ट आॅफ इंडिया की पत्रकार वार्ता सम्पन्न (डा.एल.एन.वैष्णव) दमोह( 12-08-2017 ) आरक्षण की मांग को लेकर पिछडा वर्ग द्वारा बिगुल फूंक दिया गया है और अपनी रणनीति के तहत वह आगे बढ रहा है। वह आगागी चुनाव में एक राजनैतिक दल बनाकर खेल बनाने और बिगाडने के लिये तैयारी करने में लगा हुआ है। इसी बात को लेकर एक निजि होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी एवं पत्रकारों के तीखे सवालों से घायल भी होते दिखे। इस अवसर आयोजन के प्रयोजन के संबध में राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख बहादुर सिंह ने बात रखते सभी का परिचय एवं स्वागत शब्दों के माध्यम से किया। इस अवसर पर प्रान्ताध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने कहा कि जातिगत जनगणना के बाद भी जातियों के नाम एवं उनके प्रतिशत का उल्लेख नहीं किया जा रहा है जो कि सार्वजनिक किया जाना चाहिये। देश में 52 प्रतिशत पिछडे वर्ग की जातियां है जबकि अनुसूचित जाति,जनजाति को अगर और जोड दिया जाये तो हम और अधिक

गंदे सरोवर में कजलियां विर्सजन करने मजबूर हुये श्रृद्धालु

चित्र

सावन के अंतिम दिन बरसे बदरा

चित्र

माँ अपने पुत्रों के साथ बहिन के रूप मे

चित्र

ताकि बेहतर व्यवस्थित यातायात का लाभ जनता को मिले-रीता सिंह

ताकि बेहतर व्यवस्थित यातायात का लाभ जनता को मिले-रीता सिंह

यातायात

चित्र
साक्षात्कार- ताकि बेहतर व्यवस्थित यातायात का लाभ जनता को मिले-रीता सिंह सीमित बल में बेहतर करने के लिये कटिबद्ध दिखती यातायात पुलिस यातायात प्रभारी रीता सिंह ने रखा विभाग का पक्ष सहयोग की अपील ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह (02-07-2017) बहुत हदतक सडकें अपने अस्तित्व को बचाने में दिन में कामयाब होती देखी जा सकती हैं रात्रि में अनेक जगहों पर सोलर संकेतक लाईटों की जगमगाहट दिखने लगी है। बतलादें कि एैसा नहीं कि सडकें संकीर्ण हैं परन्तु यह सब अपना अस्तित्व दिन में प्रायःपूर्व में खो देती थीं इसके पीछे काफी हद तक बाजार का सही ढंग से स्थापित न होना,पार्किंग स्थलों का न होना एवं जहां है उन पर अतिक्रमण होना बतलाया जाता है। नगर में फिलहाल लापरवाही करने वालों में भय का तो आम नागरिकों में प्रसन्नता का माहौल बना देखा जा सकता है। सीमित बल के साथ बेहतर व्यवस्था देने के लिये लगातार कर्तव्य पथ पर यातायात थाना प्रभारी रीता सिंह को अपने अधीनस्थ अमले के साथ देखा जा सकता है। समझाईस के साथ ही रामचरित मानस की चैपाई “भय बिन प्रीत न होय गौसाईं”के मार्ग को भी अपनाते देखी जा सकती है। बच्चों को समझाईस के स