संदेश

जुलाई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस

चित्र
अवैध संबध,बाधक को दूर करने उतारा दो  को  मौत के घाट पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल  ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा दोहरी हत्याकांड का पर्दाफाश करने में पुलिस को मिली सफलता  ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह/ 29-07-2017 पुलिस को एक दुहरे हत्या कांड का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई है। मामला अकेले दुहरे हत्या कांड का ही नहीं था बल्कि एक आरोपी,दो हत्या एवं घटना स्थल दो जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों का था। कुछ ही दिनों में मामले का खुलासा होना निश्चित रूप से पुलिस के लिये एक बडी सफलता कहा जा सकता है। इस संबध में स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक  विवेक अग्रवाल   ने पत्रकारों को पूरे घटना क्रम की जानकारी देने के साथ ही पुलिस को मिली सफलता को विस्तार से रखा,वहीं पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। एक प्रश्न के उत्तर में पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बतलाया कि पुलिस की सर्तकता,पूंछताछ,मुखविर के साथ आधुनिक तकनीक का सहयोग खुलासे में बहुत काम आया। एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मुख्य रूप से महिला से अवैध संबध एवं बच्चे का संबधों में वाधक तथा महिला को भी पता न चल जाये बच्चे क

पर्यावरण

चित्र
ताकि मिशन ग्रीन बने भविष्य में एक विचार बने-सिद्धार्थ राजनैतिक लाभ अलग पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का मामला   ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह/ 28-07-2017 उद्ेश्य मिशन ग्रीन एक विचार बनाने का है जो कि भविष्य में लोगों के अंदर हो जिसको लेकर हम कार्य कर रहे हैं यह बात सिद्धार्थ मलैया ने कही। स्थानीय एक रेस्टारेंट में आयोजित मिशन ग्रीन की योजना को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान श्री मलैया ने जहां पूर्व में किये गये कार्यों को विस्तार से रखा तो वहीं भविष्य की योजना के साथ ही किये जा रहे कार्यों की योजना को भी बतलाया। ज्ञात हो कि नगर को हरा भरा रखने तथा पर्यावरण को स्वस्थ्य रखने के साथ ही आम जनमानस में जागरूकता लाने के उद्ेश्य को लेकर गत बर्ष मिशन ग्रीन के नाम से एक योजना को प्रारंभ सिद्धार्थ मलैया के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया था। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि 82 हजार पौधों का रोपण किया गया था जिसमें से तीन हजार पांच सौ नगर में विभिन्न स्थानों पर लगाये गये थे। उन्होने बतलाया कि 28 सौ पौधों को आज हम जिन्दा देख सकते हैं। एक प्रश्न के उत्तर में बतलाया कि गत बर्ष हमें सबसे

पवन पुत्र हनुमान की विशाल 101 फुट ऊँची प्रतिमा

चित्र

भगवान जागेश्वरनाथ जी का अभिषेक पूजनार्चन

चित्र

राजनीति की शतरंज पर नेता पुत्रों की बिछती बिसात

राजनीति की शतरंज पर नेता पुत्रों की बिछती बिसात

परिवारवाद के चलते कार्यकर्ताओं में कहीं खुशी कहीं गम

चित्र

राजनीति की शतरंज पर नेता पुत्रों की बिछती बिसात

चित्र
राजनीति की शतरंज पर नेता पुत्रों की बिछती बिसात परिवारवाद के चलते कार्यकर्ताओं में कहीं खुशी कहीं गम उठते अंदरूनी विरोध के स्वरों में समय का इंतजार क्या दिल्ली का प्रयोग प्रदेश में भी करेगी भाजपा? ( डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव ) भोपाल/17-07-2017 ) यह बात अलग है कि अभी लोकसभा,विधानसभा,नगरीय निकाय हों या फिर अन्य चुनाव होने में काफी समय बाकी है परन्तु नेता पुत्रों ने ताल ठोकना प्रारंभ कर दिया है। बात किसी एक दल की नहीं अपितु देखा जाये तो सभी दलों में एैसा देखा जा सकता है परन्तु परिवारवाद का आरोप लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी को भी अनेक मामलों में कांग्रेस के नक्शेकदम पर देखा जा सकता है। जिसको लेकर जिन नेता पुत्रों को मैदान में उतारा जा रहा है उनके अपने तर्क हैं, परन्तु मामला तो पार्टी के सिद्धांतों का है? प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह की बात करें या फिर पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह की या फिर प्रदेश के कद्ावर मंत्री जयंत कुमार मलैया,गोपाल भार्गव की इन सभी के पुत्रों के साथ ही प्रदेश के अनेक मंत्री,सांसदों,विधायकों के पुत्र आगामी चुनाव में उतरने या उतारने की तैयारी

करोडों पार्थिव शिव लिंगों के दर्शन के साथ दद्दा का आशीष

चित्र

साक्षात्कार

चित्र
साक्षात्कार  बीमार स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध संसाधनों में स्वस्थ्य करने का प्रयास मु.चि.स्वास्थ्य अधिकारी डा.रमेश बजाज ने कहा जल्द और बेहतर होगा ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह (14 जुलाई 2017 )   जिले की बीमार स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध संसाधनों में ही बेहतर सुधार करते हुये जनमानस को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा यह बात जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.रमेश बजाज ने एक साक्षात्कार के समय कही। उन्होने बतलाया कि जिला चिकित्सालय में पुराने सर्जिकल वार्ड के पास ही एक नवीन ओपीडी का निर्माण कराया जा रहा है जिसका शुभारंभ शीघ्र हो जायेगा। जिसमें कुछ आधुनिक तरीके से मरीजों को प्रवेश एवं टोकन नंम्बर देकर कराये जाने की योजना है। डा.बजाज ने एक प्रश्न के उत्तर में बतलाया कि एमसीएच को अतिशीघ्र प्रारंभ कराने की योजना है जिसका लाभ जिले वासियों को मिलना प्रारंभ हो जायेगा। एमसीएच के भवन में जो आवश्यकतायें हैं उनको पूरा करने के लिये शासन को लिखा गया है तथा जो भी हमारे पास संसाधन हैं उनको लेकर हम इसको जल्द ही प्रारंभ कर देंगे। चिकित्सकों के संबध में पूछें गये प्रश्न के संबध में

श्रीवैष्णव पीठ में मनाया गया गुरू पूर्णिमा पर्व

चित्र
चित्र
सरोवर निर्माण की स्वीकृति,क्रेशर का हो रहा कार्य खनिज विभाग की कार्यवाही,संतोष भारती ने की थी शिकायत                                                        ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह( 08-07-2017 ) जिले के ही बटियागढ विकासखण्ड के ग्राम गूगरा कलां में अवैध रूप से क्रेशर के संचालन का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोवर के निर्माण की अनुमति आरोपी द्वारा प्राप्त कर रखी थी जिसकी आड में पंचम नगर नहर के पत्थरों को उठाकर गिट्टी बनाने क्रेशर लगाकर का किया जा रहा था। समाजसेवी संतोष भारती की शिकायत पर शनिवार को खनिज विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध क्रेशर के संचालन का मामला स्वयं देखा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सरोवर निर्माण की अनुमति सागर के ठेकेदार दुलीचंद पटेल ने ले रखी है जबकि कर्रापुर के कमलेश पटेल उक्त क्रेशर का संचालन किया जा रहा है। उक्त अवैध क्रेशर पर भारी मात्रा में रेत तथा गिट्टी का स्टाक पाए जाने पर खनिज विभाग द्वारा रेत गिट्टी की रॉयल्टी सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सूत्रों की माने तो राजनैतिक संरक्षण के साथ विधायक के नजदीकी होने की बातें

पीड़ित को उचित मार्ग , सहयोग सच्ची मानव सेवा - प्रहलाद सिंह पटेल

चित्र

राजनीति

चित्र
औपचारिकता बना डा.मुखर्जी जयंती का कार्यक्रम                                             (डा.एल.एन.वैष्णव) दमोह/राष्ट्रवादी विचार को लेकर देश के लिये सर्वस्व निछावर कर राजनैतिक पार्टी बनाने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती का कार्यक्रम मात्र औपचारिकता बन गया अगर एैसा कहा जाये तो शायद कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। जी हां यह सच्चाई है जिसमें जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं कुछ भाजपा के सेल्फी नेता दो तीन छात्रों को कापी बांट कर पे्रस विज्ञप्ति जारी करने तक सीमित रहे। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जनसंघ की स्थापना की गयी थी जिसके संस्थापकों में से एक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे जिनकी जयंती थी। देश की अखंडता के लिये अपना बलिदान देने वाले प्रथम बलिदानी में डा.मुखर्जी का नाम आता है। एैसे ही महान व्यक्तित्व के लिये भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कोई कार्यक्रम का आयोजन न करना तथा कुछ छात्रों को कापी बांटकर औपचारिकता निभाना अनेक प्रश्नों को जन्म देता है। ज्ञात हो कि सरस्वती शिशु मंदिर के एक छात्रावास के उद्घा

रेलवे

चित्र
रेल्वे ने ठोका प्याज ठेकेदार पर आठ लाख हरजाना  निर्धारित समय में  रैक खाली नहीं कराने का मामला दमोह/रेल्वे ने प्याज व्यापारी/ठेकेदार पर 08 लाख 22 हजार रूपये का हरजाना जमा करने को कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल्वे के निर्धारित अवधि में प्याज के रैक को रिक्त नहीं कराने के मामले में उक्त राशि को हर्जाने के तौर पर जमा करने के लिये नोटिस निदा गया है। ज्ञात हो कि प्याज की अधिक पैदावार एवं किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु सरकार ने प्याज को क्रय कर प्रदेश भर में विक्रय हेतु कदम उठाये थे। जिसको लेकर प्याज को रेल एवं सडक मार्ग से प्रत्येक जिले में भेजा जाना सुनिश्चित किया था। इसी के तहत् जिले में भी प्याज के रेल रैक भेज गये थे। रेल्वे के अधिकारियों की माने तो माल का रैक निर्धारित स्थान पर पहुंचने के बाद उसको 11 घंटे के अंदर संबधित को रिक्त कराना पडता है। अवधि के पूर्ण होने की दशा में प्रति घंटा 900 रूपये प्रति बेगन के हिसाब से हर्जाना लगाने का प्रावधान है। दमोह में प्याज के रैक को रिक्त कराने में 26 घंटे से अधिक लगने की बात बतलायी गयी है जिसमें निर्धारित समय से 15 घंटे अधिक ब

प्रहलाद सिंह पटेल

चित्र
पीड़ित को उचित मार्ग, सहयोग, सच्ची मानव सेवा - प्रहलाद सिंह पटेल नेत्र शिविर का बांदकपुर में शुुभारंभ, सैकडों लोगों ने करायी जांच  प्रत्येक विकास खण्ड़ में होगा आयोजन ( डॉ एल एन वैष्णव ) दमोह/06.07.2017/  किसी पीढ़ित व्यक्ति को उचित मार्ग बतलाते हुये उसको शिविर में लाने तथा सहयोग करने से आप भी उतने पुण्य के भागीदार हो सकते हैं जितने कि आयोजक, इसलिये इस पवित्र कार्य में प्रत्येक नागरिक अपना योगदान देने आगे आना चाहिये यह बात क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। श्री पटेल दमोह विकासखण्ड के देव जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में आयोजित विशाल नेत्र जांच एवं उपचार शिविर के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होने कहा कि एक बडी समस्या यहां जागरूकता का आभाव दिखलायी देता है। हम किसी के जीवन को अंगदान करके बदल सकते हैं। नेत्र शिविर आयोजन की प्रशंसा करते हुये उन्होने कहा कि क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा इसमें पूर्णतःनिशुल्क जांच,उपचार किया जा रहा है। जबकि जिन मरीजों को शल्य क्रिया की आवश्यकता है उनको जबलपुर लाना ले जाना, आपरेशन एवं भोजन, दवा सभी की व्यवस्था भी संस्था द्वारा निःशुल्क की गयी है। श

रेलवे

चित्र
इंदौर जबलपुर इंटरसिटी में बम की सूचना पुलिस सहित डाग जांच में निकली अफवाह डा.हंसा वैष्णव दमोह(o2-o7-2017 ) इंदौर जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना जांच में अफवाह निकली। विदित हो कि उक्त ट्रेन क्रमांक 11702 के इंजिन से तीसरी,चैथी बोगी में बम रखे होने की सूचना 100 डायल से एक व्यक्ति द्वारा दी गयी थी। जिसको लेकर रेल्वे की सुरक्षा एजेंसी एवं पुलिस ने अपने स्तर पर घेराबंदी करते हुये प्लेटफार्म क्रमांक 02 पर आयी उक्त ट्रेन की जांच की। लगभग 30 मिनिट तक चली उक्त जांच में पुलिस डाग स्कावड का भी इस्तेमाल किया गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाईल नंम्बर 8349062103 से उक्त बम होने की सूचना 100 डायल को दी गयी थी जांच कर रहे अधिकारियों ने बतलाया कि उक्त मोबाईल पर घंटी जा रही है परन्तु कोई उठा नहीं रहा है। मोबाईल किसी अशोक कुमार नामक व्यक्ति का बतलाया जाता है। जांच और यात्रियों से पूंछतांछ के बाद जब पुलिस ने यह सुनिश्चित कर लिया कि सब सही है तो फिर उक्त ट्रेन को अपने गंतव्य के लिये रवाना कर दिया गया।  इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द दुबे,थाना प्रभारी सिटी कोतवाल

इंदौर जबलपुर इंटरसिटी में बम की सूचना

चित्र