संदेश

फ़रवरी, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

VTS 01 2 जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प A

चित्र

BSNL अधिकारियों पर निजि कम्पनियों को सहयोग के आरोप

चित्र

अधिकार,समानता के साथ भेदभाव न हो सरकार का प्रयास-डा.जोशी

चित्र
इन सर्विस ट्रेनिंग एण्ड सेन्सिटाईजेशन प्रोग्राम का प्रशिक्षण सम्पन्न विशेषज्ञों ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण को किया संबोधित दमोह/28/02/2016- सभी को समान अधिकार प्रदान किये गये हैं लाभ सबको मिले तथा किसी प्रकार का भेदभाव न हो यह सरकार एवं कानून की मंशा है इसके लिये नियम,अधिनियम बनाये गये हैं यह बात क्षेत्रीय पुर्नवास केन्द्र भोपाल के सहायक प्राध्यापक डा.गणेश अरूण जोशी ने कही। वह स्थानीय धर्मा स्मृति जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिले के चुनिंदा प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर रहे थे। डा.जोशी ने अपने प्रेरणादायी एवं ज्ञान वर्धक उद्बोधन के दौरान अनेक जानकारियां प्रदान की जिसमें जहां कानून की बात रखी तो वहीं अधिकारों को भी बतलाया। इन्होने अधिनियमों को भी विस्तार से जानकारी के रूप में रखा तो वहीं जानकारी एवं शिकायत के लिये कहां किससे संपर्क करना है बतलाया। इसी क्रम में चिकित्सा,शिक्षा,आचार,विचार,व्यवहार सहित अनेक विषयों को प्रशिक्षणार्थियों के मध्य रखा। डा.जोशी ने प्रशिक्षणार्थियों की ओर पूंछे गये प्रश्रों के उत्तर भी दिये। आयोजन का प्रयोजन एवं स्व

प्रगतिशील लखपति किसान बने राजेश पटैल दो माह में डेढ़ लाख की बेची मैंथी

चित्र
दमोह : 28 फरवरी 2016 कहने को तो राजेश पटैल 6 वीं पास है, मगर आधुनिक खेती के मामले में यह किसी से कम नहीं हैं, आज उद्यानिकी के क्षेत्र में इन्होंने अपना नाम रोशन किया है, दूर दराज के किसान भी इनकी फसलों को देखने आते हैं और एक नया तर्जुवा इनसे लेकर जाते हैं। सरकार की मदद के साथ स्वयं की मेहनत रंग लाई और राजेश लाखों रूपये की फसल बेचकर एक प्रगतिशील लखपती किसान बन गये। शहर के समीप लोको में रहने वाले राजेश पटैल कहते हैं मैने बारिस के मौसम में मैथी की पैदावार की और 100 रूपये किलो के भाव से मार्केट में बेच दी। दो माह में करीब डेढ़ लाख रूपये कमाये। ये बताते हैं पहले की अपेक्षा अब परेशानी दूर हो गई है। इन्होंने दो वर्ष पहले उद्यानिकी विभाग की योजना का लाभ उठाया और 50 प्रतिशत अनुदान पर दो पॉली हाऊस का निर्माण कराया। अब इस साल में इन्होंने नेटशेड भी बनवा लिया है। इन्होंने एक हजार वर्ग मीटर के पॉली हाऊस में पीली क्वालिटी की शिमला मिर्च का लगाई है, यह मिर्च अब मार्केट में बिकना शुरू हो गई है। पॉली हाऊस में 2600 पौधे एक फुट की दूरी पर लगाये हैं। फसल भी 3 माह की हो गई। य

स्वयं सिद्धा बनो युग बदला उद्धार हेतु कोई राम नहीं आयेगा-लता वानखेडे

चित्र
नारी सशक्तिकरण (समता के लिये प्रतिज्ञा )शिविर में वक्ताओं ने रखे विचार ( डा.हंसा वैष्णव ) href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgkY4KxbzYD15n4ROxBGhmNEKogTRMCQlGmULQuKDId65WomJ7WKyRkwASN0dfTMaWfsj64xtHLWoKwjfwzeWEP4R7FebvIFm-hnGyUtSiwz5RvtR9Scy-fDnYMZfMpOVYiv2Jhlwn_xOs/s1600/A-04.jpg" imageanchor="1" > दमोह/ 26/02/2016 -नारियों को संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने एवं उनमें आत्म विश्वास भरने के उद्ेश्य से आयोजित नारी सशक्तिकरण जिसको समता के लिये प्रतिज्ञा नाम दिया गया था में वक्ताओं ने अपने विचारों से उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया। स्थानीय मानस भवन में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता बानखेडे के मुख्यातिथ्य में आयोजित शिविर का शुभारंभ मां वीणा पाणी के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। आयोजकों द्वारा आशा सिलाकारी, पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह, एडीशनल एस.पी. अरङ्क्षवद दुबे, महिला बाल विकास अधिकारी चन्द्रावती गुप्ता, सहायक

नमो सरकार में प्रभु की दौडी रेल,सुविधाओं का विस्तार

चित्र
मिलेगी आधुनिक सुविधाएं,यात्री किराया,माल भाडा नहीं बडा ( डा.एल.एन.वैष्णव ) ( href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiChHNvBf-XSUT8mbfZ1SKH-x9iyZBslC0cZvCClnmFTfQCsrGlTAVQaaCvKm_zLBJc-Lg9z94JwHx4z4A7B2BZRHZp5iBwRZDhJIvPMyrNfLDMWp8aCkGdkCMbwky4DmB-_lCKsRk01I8/s1600/5742776647_688cb2382d_z.jpg" imageanchor="1" > ( नई दिल्ली 25/02/2016) देशवासियों के जेब पर पुन: बोझ न डालते हुये नमो सरकार के रेल मंत्री ने यात्रियों की सुविधाओं को बढाने वाला बजट पेश किया। आधुनिक सुविधाओं को देने का वादा कर इन्होने मेक इन इंडिया के सपने के साकार करने की दिशा में एक कदम रेल विभाग का भी बढाया है अगर एैसा कहा जाये तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। भारत की तस्वीर के साथ अब रेल की भी तस्वीर बदलने की दिशा में कदम बढ चुके हैं एैसा प्रस्तुत बजट को देखने सुनने से स्पष्ट्र रूप से देखा जा सकता है। रेल बजट से जहां प्रधान

LNVNews विकास में लगता बट्टा,अंधेर नगरी चौपट राजा

चित्र

सुरक्षा के भाव के साथ एकता का भाव कमजोर न पडने पाये-चिंतामणी

चित्र
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुणात्मक संचलन निकला घोष की धून पर कदम ताल करते हुये निकले स्वयंसेवक ( डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव ) दमोह ( 21 फरवरी 2016 ) सुरक्षा के भाव में जब धीरे-धीरे एक भाव का प्रवेश होता है,समाज जब यह सोचने लगता है कि हम सुरक्षित हो गये तो फिर एकता का सूत्र कमजोर पडने लगता है इसलिये हम सबको यह प्रयास करना है कि एकता का भाव कमजोर न पडने पाये यह बात महाकौशल प्रांत के परिवार प्रबोधन प्रमुख चिंतामणी जी ने कही। इन्होने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में यह आवश्यक प्रतीत होता है हमें जहां एक ओर संगठन के कार्य को तीव्र गति देने की आवश्यकता है तो वहीं दूसरी ओर एकता के भाव को अधिक से अधिक प्रबल बनाने की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुणात्मक पथ संचलन में सहभागिता करने वाले स्वयंसेवकों एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुये चिंतामणी जी ने कहा कि इंद्र धनुष सात रंगों से बना हुआ है लेकिन आसमान का सफेद रंग सामाजिक स्वरूप को दर्शाता है। सामाजिक जीवन की अनुभूति समाज के प्रत्येक अंग को होना चाहिये,हमारी पूजन

दिन दहाडे हुई लूट का पर्दाफाश,आरोपी गिरफतार

चित्र
पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी असफलता के बाद दूसरे प्रयास में हुये थे लुटेर सफल ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह/19/02/2016 दिन दहाडे हुई लूट की घटना का पर्दाफास करते हुये पुलिस ने आरोपियों को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है। वहीं साथ ही लूट की राशि 3 लाख 6 सौ रूपये में से 1 लाख 85 हजार,मोटर साईकिल सहित कुल मशरूका 2 लाख 25 हजार 6 सौ रूपये जप्त किये हैं। इन्होने बतलाया कि आरोपियों ने शराब,मुर्गा तथा घरेलू कार्य में शेष रकम आरोपियों ने खर्च करना स्वीकार किया है। घटना के संबध में जिले के पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी। श्री सिंह ने बतलाया कि गत 4 फरवरी 2016 को घटित लूट की घटना को लेकर पुलिस लुटेरों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। दिन दहाडे जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर घटित उक्त घटना को लेकर आरोपियों को पकडने के प्रयास तुरंत प्रारंभ कर दिये गये थे। हमें शक था कि मामला आस पास के ही लोगों का है जिसको लेकर हमने पता करना

shiv नोहटा महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरे कला के रंग ( डा.हंसा वैष्णव )

चित्र

jina yahan नोहटा महोत्सव 2016 के समापन अवसर पर डॉ एल एन वैष्णव के साथ जम...

चित्र

बुंदेली दमोह महोत्सव का भव्य होगा स्वरूप

चित्र
प्रेस वार्ता में आयोजकों ने दी जानकारी ,दिये प्रश्नों के उत्तर ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह/15/02/2016 बुंदेली महोत्सव के शुभारंभ के पूर्व आयोजन स्थल पर ही स्थानीय पत्रकारों के समक्ष आयोजकों द्वारा जहां अपनी योजना एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी तो वहीं दूसरी ओर पत्रकारों के प्रश्रों के उत्तर भी दिये। ज्ञात हो कि बुंदेली दमोह महोत्सव का यह चौथा बर्ष है जो कि 15 से 24 फरवरी के मध्य आयोजित किया गया है। तहसील ग्राउंड के विशाल प्रांगण में होने वाले उक्त आयोजन में विभिन्न ख्याति प्राप्त कलाकारों की उपस्थिति तथा प्रस्तुतियां होने वाली हैं। प्रात: निर्धारित समय से लेकर देर रात्रि तक विभिन्न चरणों में अलग-अलग कार्यक्रमों को इसमें सम्पन्न कराये जाने की जानकारी दी गयी है। वहीं आयोजन स्थल पर देश के विभिन्न प्रांतों से दुकाने लगाने के लिये भी लोग आये हुये हैं। आयोजकों द्वारा विस्तृत जानकारी पत्रकारों को आयोजन को लेकर दी। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष अंबालाल पटेल,सचिव प्रभात सेठ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी,कैलाश शै

LNVNews 15 02 2016 बुंदेली दमोह महोत्सव का भव्य होगा स्वरूप

चित्र

j 01जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां कला के रंगों के साथ नोहटा म...

चित्र

यात्री व माल वाहक वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाए जाना अनिवार्य

चित्र
भोपाल : सोमवार, फरवरी 15, 2016 /यात्री व माल वाहक वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा इन वाहनों में स्पीड गवर्नर (गति नियंत्रक) लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय का कडाई से पालन कराने के लिये परिवहन आयुक्त श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व संभागीय उप परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2016 तक इस तरह के सभी वाहनों में स्पीड गवर्नर का लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। अपर परिवहन आयुक्त प्रशासन आर के जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन द्वारा मोटरयान अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत राज्य में प्रचलित ऐसे सभी मोटरयानों में जो एक अक्टूबर 2015 से पूर्व पंजीकृत हैं तथा जिनमें कोई गति नियंत्रक यंत्र पहले से नहीं लगे हैं। ऐसे वाहनों में एक अप्रैल 2016 तक गति नियंत्रक स्पीड गवर्नर लगाए जाना अनिवार्य है। ऐसे सवारी वाहनों की अधिकतम गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा निर्दिष्ट की गई है। इसी प्रकार एक अक्टूबर 2015 के पूर्व पंजीकृत माल वहन करने वाले परिवहन यानों जैसे डंपर,

अंश-शोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड द्वारा मीटरों को अधिमान्यता

प्रयोगशाला में 40 हजार बिजली मीटर की जाँच भोपाल : सोमवार, फरवरी 15, 2016 प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के मीटरों की जाँच के विशेष अभियान में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने अप्रैल, 2015 से अपने कार्य-क्षेत्र में 40 हजार बिजली मीटर की जाँच की है। जाँच का कार्य कम्पनी के गोविंदपुरा स्थित कार्यालय में बनी प्रयोगशाला में किया गया। प्रयोगशाला को राष्ट्रीय परीक्षण और अंश-शोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड द्वारा अधिमान्यता दी गयी है। जाँचे गये बिजली मीटर को जाँच प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा।

LNVNews विकास में लगता बट्टा,अंधेर नगरी चौपट राजा

चित्र

नोहटा महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरे कला के रंग

चित्र
दो दिवसीय महोत्सव का मंत्री जयंत मलैया ने किया शुभारंभ डा.हंसा वैष्णव दमोह /13/02/2014 कला साधकों ने कला प्रेमियों की उपस्थिति में जमकर कला के रंगों को बिखेरते हुये सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। लगातार तालियों की गडगडाहट जहां कलाकारों का उत्साह वर्धन कर रही थी तो हजारों की तादाद में उपस्थित जन समूह कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे अवसर था नोहटा महोत्सव 2016 का जिसका शुभारंभ दमोह विधायक एवं मध्यप्रदेश के वित्त,जलसंसाधन, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जयंत कुमार मलैया ने किया। ज्ञात हो कि बर्षों तक स्थानीय कलाकारों सहित राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को अपनी कला रूपी प्रतिभा दिखलाने का अवसर प्रदान करने वाला मंच गत कुछ बर्षो से बंद पडा था । दो दिवसीय नोहटा महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया इस अवसर पर महोत्सव के संस्थापक पूर्व मंत्री स्व.रत्नेश सालोमन के चित्र पर माल्यापर्ण भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बुंदेली परंपराओं के अनुरूप मुख्यातिथि श्री मलैया एवं अतिथियों क

सेंट्रल जेल अधीक्षक की कार पलटी आरक्षक की मौत

चित्र
जेल अधीक्षक गंभीर जबलपुर रैफर,कार मे 3 लाख मिले ( डॉ एल एन वैष्णव ) दमोह /12 फरबरी 2016 / सेंट्रल जेल अधीक्षक की कार पलटी आरक्षक की मौत हो गई एवं जेल अधीक्षक को गंभीर हालत मे जबलपुर रैफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना से दमोह आ रहे सागर के सेंट्रल जेल अधीक्षक की निजी गाडी रिट्ज़ पलट जाने से कार चालक जेल आरक्षक यूपी सिंह की मौत हो गई। अधीक्षक अमित मिश्रा को गंभीर हालत में जबलपुर रैफर किया गया है। टायर के बस्ट होने से हुई दुर्घटना के बाद ग्रामीणों को कार से तीन लाख रूप्ए , दो मोबाइल मिले है। निजी गाड़ी को जेल के सिपाही द्वारा चलाने तथा कार में तीन लाख नगद मिलने से चर्चाओं का बाजार सरगर्म है ?

कर लो दूनिया मुठ्ठी से कोसों दूर ग्राम वासी बीएसएनएल अधिकारियों की मिली भगत से ग्रामीण परेशान निजि कंपनियों की बल्ले-बल्ले,भारत सरकार को चूना ( डा.एल.एन.वैष्णव )

चित्र

पत्रकार की कलम समाज को दिशा देती है-बाबूलाल गौर

गृह मंत्री श्री गौर का सप्रे संग्रहालय द्वारा स्थापित राज्य-स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधन भोपाल : 12 फरवरी 2016, गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि पत्रकार की कलम समाज को दिशा देती है। आम लोगों के हितों के संरक्षण में पत्रकार की लेखनी सशक्त भूमिका निभा सकती है। श्री गौर आज सप्रे संग्रहालय द्वारा स्थापित राज्य-स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा ने की। श्री गौर ने पत्रकारिता से जुड़े अनुभव साझा किये। उन्होंने सम्मानित पत्रकारों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। श्री गौर ने पत्रकारों एवं अपर संचालक जनसंपर्क को प्रशस्ति पत्र, शाल और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। 'संतोष कुमार शुक्ल लोक संप्रेषण पुरस्कार' - सुरेश गुप्ता, अपर संचालक जनसंपर्क; माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार - पत्रिका के संपादक आलोक मिश्र; लाल बलदेव सिंह पुरस्कार- 'हरिभूमि' के संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी को दिया गया। जगदीशप्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार- अनिल गुप्ता, विशेष संवाददाता दैनिक भास्कर, रामेश्वर गुरु पुरस्कार- राजीव सोनी, विशेष संवाद

महिलायें जागरूक तो राष्ट्र मजबूत,अपराधों पर भी लगाम-श्रृद्धा शुक्ला

चित्र
हिन्दुस्थान संगिनी क्लब का शपथ ग्रहण सम्पन्न वक्ताओं ने रखे विचार > दमोह/10/02/2016 आपको समाज सेवा के साथ राष्ट्रोत्थान के लिये ईश्वर ने चुना है इसके लिये अपने आपको धन्य मानते हुये ईश्वर का धन्यवाद करें कि इस पवित्र कार्य को करने का अवसर आपको प्रदान किया है यह बात श्रीमती रजनी गुप्ता ने कही। हिन्दुस्थान संगिनी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यातिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुये श्रीमती गुप्ता ने कहा कि गत बर्ष के कार्यक्रमों की ओर दृष्ट्रि डालें तो आप पायेंगे कि हिन्दुस्थान संगिनी क्लब के द्वारा किये गये कार्य निश्चित रूप से सराहनीय एवं प्रेरणदायी रहे हैं। इन्होने कहा कि जिस प्रकार फूल खिलते एवं महकते हैं उसी प्रकार हिन्दुस्थान संगिनी क्लब भी अपनी पवित्र कार्य रूपी खुशबू से समाज को महकाता रहे यही कामना करती हूं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा पूजनार्चन कर समारोह की मुख्यातिथि श्रीमती रजनी गुप्ता,विशिष्ठ अतिथि समाजसेविका नर्मदा सिंह एकता,शपथ अधिकारी महिला पुलिस इंस्पेक्टर कु.श्रृद्धा शुक्ला,आशिमां बेगम,श्रीमती सुशीला सिरोठिया

राधारमण की छात्रा ने बनाया क्रांतिकारी और सस्ता हायड्रो पावर प्लांट

चित्र
राधारमण की छात्रा ने बनाया क्रांतिकारी और सस्ता हायड्रो पावर प्लांट भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड टेक्नालॉजी (आरआईआरटी) में मेकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल ईयर की छात्रा नैन्सी वर्मा ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के पहले ही एक ऐसा हायड्रो पावर प्लांट कान्सेप्ट तैयार किया है जिसे भारत सरकार ने पेटेंट के लिए स्वीकार कर लिया गया है। नैन्सी का दावा है कि उनका डिजाइन बिजली बनाने में आने वाली बहुत सी मुश्किलों को आसान कर देगा। इसके इस्तेमाल से लागत में भारी कमी तो आएगी ही साथ ही इसे कम जगह में लगाया जा सकेगा इससे बिजली उत्पादन के लिए बनाए जाने वाले बड़े बांधों के चलते लोगों व चीजों को विस्थापित करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। लखनऊ से वर्ष 2012 में भोपाल आकर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में प्रवेश लेने वाली नैन्सी ने अपनी पढ़ाई के दूसरे वर्ष अर्थात 2014 में अपने इस कान्सेप्ट पर काम करना शुरू किया व पेटेंट के लिए एप्लाई भी किया। इसके एक वर्ष बाद उन्हें पेटेंट का रेफरेंस नंबर अलाट हो गया तथा उन्हें अब फाइनल पेटेंट मिलने का इंतजार है। उन्होंने चैन्नई से पेटेंट के लिए ए

BSNL अधिकारियों पर निजि कम्पनियों को सहयोग के आरोप

चित्र

कर लो दूनिया मुठ्ठी से कोसों दूर ग्राम वासी

चित्र
बीएसएनएल अधिकारियों की मिली भगत से ग्रामीण परेशान निजि कंपनियों की बल्ले-बल्ले,भारत सरकार को चूना ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह/09/02/2016 इसे नागरिकों का दुर्भाग्य और संबधित विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही नहीं तो क्या कहेंगे कि आज भी चाह कर भी लोग भारत सरकार की सेवाओं का लाभ चाह कर भी नहीं ले पा रहे हैं? हम बात कर रहे हैं इस समय बीएसएनएल की सेवाओं की जिसकी लचर व्यवस्था के चलते आज भी लोग परेशान देखे जा सकते हैं। विभाग के आला अधिकारियों की अनदेखी तथा शासकीय योजनाओं में पलीता लगाने का इससे बडा उदाहरण क्या हो सकता है कि दर्जनों ग्रामीणों को टावर होने के बाद भी उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है? हम इस समय जिले के ही जबेरा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सिंगपुर में लगे बीएसएनएल टावर की बात कर रहे हैं जिसको खडे हुये लगभग तीन-चार बर्ष होने की बात ग्रामीण बतलाते हैं। परन्तु इसको न तो प्रारंभ किया गया न ही इसमें मशीनों को फिट किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी साहू परिवार की निजि जमीन में इसको लगाया गया है जिसमें एक निजि विद्यालय

प्रदेश के 32 पुल पथ कर से मुक्त

चित्र
( भोपाल तथा उज्जैन संभाग के एक-एक, इंदौर संभाग के 4, जबलपुर संभाग के 9 , रीवा संभाग में 6, ग्वालियर संभाग में 3, सागर संभाग के आठ पुल पथ कर वसूली से मुक्त होंगे । ) ( दमोह जिले के चार पुल तारादेही महाराजपुर मार्ग पर ब्यारमा पुल, तेजगढ़ कलहरा मार्ग पर ब्यारमा पुल झालोन सराना सर्रा मार्ग पर ब्यारमा नदी पुल तथा बिजौरा सिवारिया मार्ग पर गौरैया नदी पुल को पथ कर से मुक्त किया गया ह ) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न मंत्री-परिषद की बैठक में प्रदेश के 32 पुल पर पथ कर समाप्त करने का निर्णय लिया गया । इन पुलों पर प्रतिवर्ष दस लाख रुपए से कम पथ कर प्राप्त होता था । मंत्री-परिषद के इस निर्णय से भोपाल तथा उज्जैन संभाग के एक-एक, इंदौर संभाग के 4, जबलपुर संभाग के 9 , रीवा संभाग में 6, ग्वालियर संभाग में 3, सागर संभाग के आठ पुल पथ कर वसूली से मुक्त होंगे । रायसेन जिले के भोपाल -चिकलोद मार्ग में बेतवा नदी पर बना पुल तथा आगर जिले में नलखेड़ा -छापीखेड़ा मार्ग पर निर्मित पुल पर अब पथ कर वसूली नहीं होगी । इंदौर संभाग में खंडवा जिले में पंधाना-कुडिया -बरखेड़ी मार्ग के घोडवा पुल, पंध

गर्दिशों में तारा मंडल ,करोंडों की योजना में लगा पलीता

चित्र
एक दशक से अलमारी में है कैद तारा मंडल छात्र-छात्राओं सहित आमजनमानस को भी नहीं मिल रहा लाभ जिला प्रशासन की खामोशी,संबधित विभाग की लापरवाही योजना को दिन में ही दिखने लगे तारे 2005 से बंद प्रदर्शन ( डा.लक्ष्मी नारायण वैष्णव ) »çÎüàææð´ ×ð´ दमोह/ इसे जिले की छात्र-छात्राओं का दुर्भाग्य नहीं तो क्या कहेंगे कि जहां करोडों रूपयों का खर्च शासन ने उनके ज्ञान वर्धन के लिये किया हो उसका लाभ उनको न मिल पा रहा हो? जी हां हम आपको एक एैसी ही योजना से अवगत कराने जा रहे हैं जिसका लाभ जिला प्रशासन की अनदेखी एवं शिक्षा विभाग के घोर लापरवाह अधिकारियों के चलते नहीं मिल पा रहा है। दूसरे मायने में कहें तो इनके कारण एक खगोल विज्ञान से संबधित अनौखी एवं ज्ञान को बढाने वाली योजना को पलीता लगाने का पूरा प्रयास किया गया। हम बात कर रहे हैं एक विशेष योजना तारामंडल की जो आज विद्यालय में पडा धूल खा रहा है। विदित हो कि छात्र-छात्राओं को सौर मंडल की बारिकियों को ज्ञान देने के उद्ेश्य से करोडों रूपयों की योजना को प्रारंभ की गयी थी। इसको तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने बर्ष 2005 में जिला स्तर पर तारामंड

हिजडों के आतंक से जूझते रेल यात्री

चित्र
रेल प्रशासन सहित सुरक्षा विभाग पर उठ रहे प्रश्र ( डा.एल.एन.वैष्णव ) भोपाल/भले ही रेल विभाग यात्रियों की सुरक्षा का दम भरे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर कहती देखी जा सकती है। यात्री गाडियोंं में जहां एक ओर अनाधिकृत खाद्य सामग्री बेचने वालों का दबदबा बना रहता है तो वहीं हिजडों के आतंक से जूझते यात्रियों को लगातार देखा जा सकता है। प्रदेश की राजधानी से लेकर बात करें विभिन्न जक्शनों तथा मंडलों से प्रारंभ होने तथा गुजरने वाली गाडियों तो शायद ही कोई एैसी ट्रेन हो जिसमें बैठे यात्री हिजडों की कार्यप्रणाली एवं अवैध वसूली से प्रभावित न होते हों? दस से लेकर पचास रूपये प्रति यात्री से वसूलने में लगे इन हिजडों द्वारा प्रतिदिन हजारों रूपयों की वसूली करने की बात सामने आ रही है। विरोध करने वाले यात्रियों के साथ अश्लील हरकत की जाती है जिसके चलते वह संपूर्ण यात्रा के दौरान अपने आपको अपमानित महसूस करता रहता है और मानसिक प्रताडना का सामना करते देखा जा सकता है। एैसा नहीं की यह मामला जनरल बोगियों में हो यह माजरा आरक्षित शयनयान एवं वातानुकूलित यान में भी लगातार होते देखा जा रहा है। इसी क्रम में अनाधिकृत रू

विश्व भारत के दरवाजे पर टेगेगा अपने घुटने-प्रहलाद पटैल

चित्र
जलवायु परिवर्तन,आर्थिक विकास संगोष्ठी पर वक्ताओं ने रखे विचार कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी पर चला मंथन ( डा.एल.एन.वैष्णव ) दमोह/ वह दिन दूर नहीं जब विश्व के लगभग सारे देश भारत के दरवाजे पर अपने घुटने टेगेंगे वह इसलिये होगा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी होगा यह बात क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद सिंह पटैल ने कही। श्री पटैल स्थानीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में ''जलवायु परिवर्तन एवं आर्थिक विकासÓÓ नामक विषय पर आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार रख रहे थे। इन्होने कहा कि प्राप्त आंकडों के आधार पर विश्व में मात्र चार प्रतिशत ही पीने का पानी है जिसमें से सर्वाधिक भारत के पास है अगर इस दिशा में सही ढंग से कार्य किया जायेगा तो यह सब संभव है। श्री पटैल ने अपने सार गर्भित उद्बोधन के दौरान अनेक प्रश्रों को सबके बीच में रखते हुये सबको चिंतन मनन करने को मजबूर कर दिया। पूरी प्रमाणिकता से अपनी बात रखते श्री पटैल ने कहा कि हम सबको चिंतन करने की आवश्यकता है कि हम क्या कर रहे हैं और क्या कर

समन्वय सरकार का उत्तरदायित्व जो भारत सरकार कर रही है-प्रहलाद पटैल

चित्र

समन्वय सरकार का उत्तरदायित्व जो भारत सरकार कर रही है-प्रहलाद पटैल

चित्र

समन्वय सरकार का उत्तरदायित्व जो भारत सरकार कर रही है-प्रहलाद पटैल

चित्र

समन्वय सरकार का उत्तरदायित्व जो भारत सरकार कर रही है-प्रहलाद पटैल

चित्र

समन्वय सरकार का उत्तरदायित्व जो भारत सरकार कर रही है-प्रहलाद पटैल

चित्र
प्रधान मंत्री कौशल विकास से चमकेगा युवाओं का भविष्य राष्ट्रोत्थान के साथ बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में बढता कदम (डा.एल.एन.वैष्णव) दमोह/ प्रत्येक व्यक्ति का एक स्वप्र एवं संकल्प होता है उसकी पूर्ति के लिये किसी न किसी की मदद की आवश्यकता कभी न कभी पडती है। अर्थाभाव भी इसमें से एक हो सकता है अगर सरकार और समाज मिलकर उसकी मदद करते हैं तो उसके स्वप्र और संकल्प को पूरा किया जा सकता है यह बात दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रहलाद सिंह पटैल ने कही। स्थानीय मानस भवन के विशाल सभाकक्ष में काफी बडी तादाद में उपस्थित युवक,युवतियों एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुये श्री पटैल ने अनेक विचारणीय प्रश्रों को रखते हुये अपने उद्बोधन के माध्यम से दिशा देने के साथ भारत सरकार की सोच एवं कार्य को सामने रखा। विदित हो कि श्री पटैल कि देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को अपना भविष्य तथा देश को समृद्धशाली बनाने की दिशा में आगे बढने का मार्ग प्रशस्त करने योजना का शुभारंभ किया है। जिले के युवाओं को भी यह शु