संदेश

अप्रैल, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

LNV TV 27 अप्रेल 2018 (लोकायुक्त ने APO मुकेश जैन को रिश्वत लेते रंगे हा...

चित्र

परशुराम जयंती 18 अप्रेल 2018 को दमोह मे निकली भव्य शोभायात्रा

चित्र

मुन्ना भाई MBBS के मकसूद से एक खास मुलाकात

चित्र

भगवत आराधना,तीर्थ क्षेत्र के दर्शनों का स्वप्न होता पूर्ण

चित्र
भगवत आराधना,तीर्थ क्षेत्र के दर्शनों का स्वप्न होता पूर्ण मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन में जिले 12 हजार 917 नागरिक लाभांवित ( डा.एल.एन.वैष्णव) दमोह ( 10/04/2018 )  मानव अपने जीवन में अपने आराध्य के स्थानों के दर्शन लाभ लेकर अपने जीवन को धन्य बनाने के लिये सदैव प्रयासरत रहा है। उसका प्रयास होता है कि वह वहां पहंुचे प्रकृति,इतिहास और धर्म के बारे में नजदीक से समझे और अपने आराध्य से प्रार्थना करे मनोकमानाओं को पूर्ण करने हेतु आशीष मांगे परन्तु अर्थ के बिना यह सब शून्य सा अधिकांश लोगों के जीवन में दिखलायी देता था। वर्तमान यह स्वप्न साकार हो रहा है और लाखों इसका लाभ उठा चुके हैं कालांतर के स्वप्न को सच्चाई में पर्णित करने का कार्य हो रहा मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना से जिसका लाभ लगभग वह हर नागरिकों मिल रहा है जो कभी अर्थ के आभाव में तीर्थ स्थलों पर नहीं पहुंच पाते थे और उनकी ईहलीला समाप्त हो जाती थी। मध्यप्रदेश सरकार ने 60 बर्ष की उम्र से अधिक वालों को लाभांवित करते हुये उनके आराध्य देवी देवताओं के तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने का बीडा उठाया। वहीं एैसे व्यक्ति जिनको सहयोगी की आवश्यक