पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में आयोजित की जायेगी- रघुनंदन शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और आजीवन सहयोग निधि प्रदेश प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने बताया कि 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को पार्टी समर्पण दिवस के रूप में आयोजित करेगी। इस वर्ष पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस पर आजीवन सहयोग निधि 11 फरवरी को ही एक दिन में समर्पित करने का निष्चय किया है। आजीवन सहयोग निधि के सतत सहयोगी कार्यकर्ताओं का समर्पण दिवस पर अनेक जिलों में सम्मानित किया जायेगा। समर्पण दिवस पर पं. दीनदयाल के एकात्म मानव दर्शन पर केंन्द्रित परिसंवाद, गोष्ठिया भी जिला स्तर से मंडल स्तर तक में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी 56 संगठनात्मक जिलों और 761 मंडलों में समर्पण दिवस पर कार्यक्रम आयेाजित किये जायेंगे। रघुनंदन शर्मा विदिशा में समर्पण दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। समर्पण दिवस की सुव्यवस्थित गोष्ठियां, कार्यक्रम के लिये पार्टी के वरिष्ठ नेता जिलों में पहुंचकर मार्गदर्षन कर रहे हैं। प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र सिंह भूषण ने जिलों में बैठकों में भाग लिया और संग्रह के साथ ही समर्पण राशि 11 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धा निधि समर्पण करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्रद्धानिधि का एक दिवसीय संग्रह कार्य देश में अनूठा उदाहरण मध्यप्रदेश प्रस्तुत कर अपनी विषिष्ठिता की छाप अंकित करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट