मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के हस्तक्षेप से अब 97 ग्रामों को मिलेगा पानी

पंचमनगर वृहद सिंचाई परियोजना में लम्बे समय से बना गतिरोध का हुआ समाधान
(डॉ एल एन वैष्णव) 

दमोह/27.05.2023 - दमोह सांसद तथा भारत सरकार के केन्द्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंकरण राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के विशेष प्रयास के कारण 31 ग्रामों के जल आपूर्ति में आने वाले अवरोध को समाप्त कर दिया गया है। ज्ञात हो कि दमोह जिले के पंचमनगर बृहद सिचाई परियोजना के निर्माण के समय से ही 31 गा्रमों में जलआपूर्ति को लेकर विभिन्न प्रकार के व्यवधान उत्पन्न किये जा रहे थे। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के सज्ञंान में जैसे ही मामला आया उन्होंने इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से भंेट करते हुए उक्त परियोजना में आ रहे गतिरोध के निराकरण न होने पर नाराजगी व्यक्त की थी तथा तत्काल गतिरोध को समाप्त करने के लिए आग्रह किया था। ज्ञात हो की दमोह जिले पंचमनगर बृहद सिचाई परियोजना के उक्त मामले में लगातार बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा था जिसके चलते जहा जन में आक्रोश उत्पन्न हो रहा था वही दूसरी ओर प्रत्येक घर जल के सरकार के उद्देश्य की पूर्ति में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी। ऐसे गंभीर विषय को लेकर मंत्री श्री पटेल द्वारा जंहा स्वयं प्रयास किये गये वहीं अपने अधीनस्थ अमले को माॅनीटरिंग के लिये लगाया गया जिसके कारण अब यह अवरोध पूरी तरह समाप्त हो गया है और छूटे हुए 31 ग्रामों सहित अब 97 ग्रामों को आने वाले समय में पानी मिलने लगेगा।

अवरोध समाप्त -
दमोह जिले की बृहद पंचम नगर सिचांई परियोजना के मामले में मायसेम सीमेंट दमोह के द्वारा अपने क्षेत्र में उक्त सिचांई परियोजना की पाइपलाइन को लेकर लगातार आपत्ति दर्ज कराई जा रही थी, केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल के हस्तक्षेप के पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारी हरकत में आये। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर सचिव जल संसाधन विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों को दिये गये दिशानिर्देशों के अनुपालन में मुख्य अभियंता बोधी भोपाल द्वारा मायसेम डायमंड सीमेंट फेक्ट्रªी दमोह एवं कार्यकारी एंजेसी के साथ बैठके करना प्रारंभ किया गया। समस्या के समाधान हेतु बैठक में जीएम-1 पाइप लाइन की पुनः समरेखित हाइड्रªोलिक्स को अंतिम रूप दिया गया तथा मुख्य अभियंता बोधी भोपाल द्वारा परियोजना संचालक बीना पीएमयू, जल संसाधन विभाग सागर को आवश्यक निर्णय अनुसार कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया। परियोजना संचालक द्वारा कार्यकारी एंजेसी को शेष कार्य हेतु डायमंड मायसेम सीमेंट (प्रोपराइटर हायडलवर्ग) को अतिरिक्त एमएस पाइप की आपूर्ति हेतु लेख किया गया। उक्त संबंध में एमओएम साइन के अनुसार शीघ्र ही उक्त मामले में कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।

क्या है योजना, क्या हुआ परिवर्तन-
दमोह जिले के पंचमनगर बृहद सिचाई परियोजना के मामले में दृष्टि डाले तो यह बिना विद्युत उपयोग के माइक्रो सिचाई हेतु जल प्रदाय करने वाली मध्यप्रदेश की प्रथम अग्रणी पचंमनगर बृहद सिचाई परियोजना के अतंर्गत बेबस नदी पर सागर जिले की बंडा तहसील में पगरा ग्राम के समीप पगरा 94.04 मिलियन घन मीटर (मि.घ.मी.) तथा निवारी ग्राम के समीप पंचमनगर बैराज 4.047 (मि.घ.मी.) जीवित जल भंडारण क्षमता का निर्माणकार्य पूर्ण है। जल उपयोग दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से उसी संग्रहित जल को खुली नहर द्वारा 9900 हेक्टर के स्थान पर गोपालपुरा टनल द्वारा भूमिगत उच्चदाब (प्रेशराइज्ड) पाइप नेट्वर्क के माध्यम से सागर एवम दमोह जिले की बंडा, पथरिया एवं बटियागढ़ तहसील के 97 ग्रामों की 25,000 हेक्टर (लगभग 250 गुना) सैच्य क्षेत्र मे सूक्ष्म सिंचाई तकनीकि स्प्रिंक्लर प्रणाली द्वारा 1 हेक्टर चक तक पहुंचाया जाएगा ।      



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट